भाई ने भाई की गोली मारकर की हत्या
➡दोनों सगे भाइयों के बीच हुआ था विवाद
➡खेत पर मारपीट के दौरान मारी गोली
➡पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
➡मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
➡खैर थाना इलाके के गांव काशीशो की घटना
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, खैर। कोतवाली खैर इलाके में शुक्रवार की सुबह गांव कसीसों में जमीन के बंटवारे को लेकर भाइयों में बिवाद हो गया। इस दौरान छोटे भाई को गोली लगने से मौत हो गई। घटना खेत पर हुई। घायल को परिवार के लोग बाइक से अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के दो भाइयों और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दें रहीं हैं|
जमीन के झगड़े में रिश्तों का कत्ल करने की यह वारदात गांव कसीसों की है। इस गांव निवासी राजपाल शर्मा पेशे से किसान हैं। उनके चार बेटे समेत सात बच्चे हैं।
एसपी देहात मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि इस संबंध में श्रीकृष्ण की पत्नी विपिन उपाध्याय ने विजय कुमार, राधाकृष्ण निवासी कसीसों, जितेंद्र कुमार उर्फ पिंकी निवासी हैवतपुर, थाना लोधा व दो अज्ञात समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के अनुसार श्रीकृष्ण की सीने में तमंचे से चली गोली लगने व फेफड़ा फट जाने से हुए अत्यधिकर क्तस्त्राव के चलते मौत हुई है। एक्सरे में सीने में गोली फंसी हुई मिली।