अलीगढ मीडिया डिजिटल,कासिमपुरः-हरदुआगंज तापीय परियोजना, कासिमपुर में प्रशंसकों से मनाई गई जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती। तिकुनिया पार्क में गांधी जी की प्रतिमा स्थापित करने की परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार द्वारा परियोजना का उद्घाटन किया गया। इसके बाद मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार द्वारा काली के ग्रांडे में महात्मा गांधी जी, सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमाएं एवं लाल शास्त्री जी के चित्र मार्ल्यापन कराए गए। अपने उद्बोधन में वैज्ञानिक जी लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन का प्रकाश डाला गया, उनके द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए किये गये कार्यों के बारे में बताया गया। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का केवल शुद्धिकरण करना ही नहीं बल्कि यह एक लक्ष्य है, जिससे लोगों के अर्थ, व्यवहार और शास्त्र में बदलाव की चर्चा ही सीखी जा सके। मुख्य महाप्रबंधक द्वारा लोगों से अपील की गई कि स्वतंत्रता अभियान को अपनी व्यक्तिगत एवं सामाजिक जिम्मेदारी दी जाए। छोटे-छोटे कदम जैसे बड़ी बिजली को सही जगह पर इस्तेमाल करना, जल और बिजली का सही इस्तेमाल और प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करना, हमारे समाज में बदलाव ला सकते हैं
इस पर डी0ए0वी0 विद्युत परिषद् कन्या यंत्र अकादमी, दयानंद सरस्वती शिशु सदन एवं मंदिर दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा रामधुन, कविता, नृत्य, भजन एवं लघु नाटिका के कलाकारों की प्रस्तुति की गई। डी0ए0वी0 स्कूल के असाबाथ एवं एलकेजी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई आदि की पोशाक धारण कर सभी ने मन मोह लिया। इं0 अतुल कुमार, मुख्य महाप्रबन्धक, इं0 अशु धर्मपत्नी मुख्य महाप्रबन्धक, इं0 विनोद वर्मा, इं0 सुनील कुमार, इं0 मित्रा मित्राचार्य, इं0 मित्रा मित्रमित्र, इं0 सुमित्रा धर्मपत्नी भजन प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ग्रीष्मा एवं सक्सेना अनुपमा सिंह द्वारा किया गया।
इस पर मुख्य अभियन्ता इं0 संजय कुमार वर्मा, इं0 हरिकिशुन गुप्ता, प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, क्रिस्टल से पघारी बहन महिमा अवसर एवं साथ में आई अन्य प्रस्तुति एवं श्री सत्य प्रकाश मंदिर डी एफओ,सी0आई0एस0एफ0 के सहायक कमांडेंट श्री संगम, अभिषेक अभियन्तागण- इं0 ए0के0 पांडे , इं0 अरविन्द मिश्रा, इं0 अंकित कुमार, इं0 अविनाश कुमार, इं0 डी0वी0 पाल, इं0 बाल मुकुंद, इं0 राजीव कुमार, इं0 शशिभूषण वर्मा, इं0 अभियंता 0 नवीन निश्चल, प्रवीण चौधरी, इं0 डीए0 संदीप यादव, डीजीएम देवेन्द्र कुमार, मधु रानी अग्रवाल ,अतिथि चौधरी, अपॉन सिंह, प्रशा, मीडिया के लोग आदि मौजूद रहे।