10 टीबी मुक्त ग्रामों के प्रधानों को किया सम्मानित, स्वच्छता की दिलाई शपथ

Aligarh Media Desk
0


*मा0 प्रभारी मंत्री ने बापू एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि*

*17 से संचालित स्वच्छता पखवाड़े का किया समापन*

*स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए ग्राम प्रधानों, सचिवों, पंचायत सहायकों, सफाई मित्रों एवं एनजीओ को किया सम्मानित*


अलीगढ़ : स्वच्छ भारत दिवस 02 अक्टूबर के अवसर पर कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में आयोजित जनपद स्तरीय विशेष सम्मान समारोह में प्रदेश के मा0 गन्ना विकास, चीनी मिलें एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता के लिए जागरूक ग्राम प्रधानों, सचिवों, पंचायत सहायकों, सफाई मित्रों, टीबी मुक्त ग्राम प्रधानों व स्वछता के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले एनजीओ को सम्मानित कर स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई। 

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी कहते थे कि स्वच्छता आजादी से ज्यादा जरूरी है। निरन्तर प्रयास करते हुए हम भारत को स्वच्छ बना सकते हैं। आज स्वच्छता सबसे बड़ा जनभागीदारी और जन नेतृत्व वाला मिशन बन चुका है। हर जगह स्वच्छता का संदेश पहुंच रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक की बात पर करोङों लोग जूट और कपड़े का बैग लेकर निकलने लगे हैं। वास्तव में आजादी के पश्चात गॉधी जी के स्वच्छता, स्वदेशी, ग्राम स्वराज जैसे आन्दोलनों को भुला ही दिया गया। मोदी जी ने आगे बढ़कर हाथ में झाडू उठाई और सभी को स्वच्छता का संदेश देकर सफाई को एक जन आन्दोलन बनाया। मोदी जी ने जो भी आन्दोलन चलाए जनसहयोग से उन्हें सफल भी बनाया। 

मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह ने कहा कि जब प्रधानमंत्री जी ने झाड़ू उठाई तो सभी ने स्वच्छता पर ध्यान दिया और आज देश की बहुत बड़ी आबादी निरोगी हुई है। लाखों लोगों की जानें केवल स्वच्छता को अपनाने से ही सुरक्षित हुई हैं। आज लोग स्वच्छता के मामले में रोकने-टोकने की स्थिति में हैं। मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि 17 सितंबर से संचालित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के समापन में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का सम्मान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी की अगुवाई में शहर ही क्या ग्राम भी साफ हो रहे हैं।

जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान को आज 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। स्वच्छता एक दिन का काम नहीं बल्कि निरन्तर चलने वाला काम है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने घर के कूड़े को बाहर दरवाजे पर न फेंके। बल्कि सामाजिक स्वच्छता का भी ध्यान रखें। महानगर अध्यक्ष इंजी0 राजीव शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद््देश्य स्वच्छता है। स्वच्छता को घर परिवार में माताओं से बेहतर कोई नहीं जान सकता है। उनकी दिनचर्या में स्वच्छता एक महत्वपूर्ण पहलू है। पीएम ने झाड़ू पकड़कर स्वच्छता का सन्देश दिया तो उनके इस अभियान के साथ देश के शहर एवं गांव-गॉव जुड़कर स्वच्छ हो गए। 

इस अवसर पर नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के संबोधन का सजीव प्रसारण भी किया गया। दुर्गा सांस्कृतिक कला केंद्र द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एमएलसी प्रो0 तारिक मंसूर, डीएम विशाख जी0, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल एवं अन्य जनप्रतिनिध व अधिकारीगण उपस्थित रहे। 



कार्यक्रम में सर्वाधिक सीटीयू के ट्रांसफॉर्मेशन एवं स्वच्छता की भागीदारी में ग्राम सांकरा, ओगर नगला राजू, बरौठा, साथा एवं ताजपुर रसूलपुर के ग्राम प्रधान, सचिव एवं पंचायत सहायकों, डोर-टू-डोर सर्वाधिक सीटीयू ट्रांसफॉर्मेशन, कचरा संग्रहण एवं 03 माह से निरंतर ओएसआर जनरेट के लिए ग्राम पंचायत जिरौली हीरासिंह, जिरौली धूम सिंह, धनसारी, तलेसरा एवं गौमत के ग्राम प्रधान, सचिव, सफाई मित्र एवं पंचायत सहायकों, सर्वाधिक सीटीयू के गुणवत्तापूर्ण एवं उत्कृष्ट ट्रांसफॉर्मेशन के लिए ग्राम पंचायत भदरोई, फजलपुर, पीपली, ग्वालरा, बुढ़ांसी, टिकटा, ब्यौही, सिकन्दरपुर छेरत, अकरावत एवं जरतौली, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के आयोजन के लिए ब्लॉक बिजौली एवं गंगीरी के एडीओ पंचायत व ब्लॉक कॉर्डिनेटर, कचरे से कला के लिए ब्लॉक लोधा के ब्लॉक कॉर्डिनेटर, टीबी मुक्त 10 ग्राम पंचायतों- लुहारा, कुआंगॉव, बरौठ, ब्यौहारा, नगला अहवासी, नौगांव, पिसावा, इस्माइलपुर, अमरपुर नहरा, चिकौरा के ग्राम प्रधानों एवं स्वछता के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए एनजीओ उड़ान सोसाइटी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। 

--------

                                                                          

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)