कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अवैध नशीले पदार्थ चरस सहित अभियुक्त किया गया गिरफ्तार

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| एसएसपी अलीगढ़ द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शाबिर उर्फ मिलन पुत्र नियाम नि0 पुल कंजरान उपरकोट थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ को भगवान दास नम्बरदार कृषि फार्म के पास सीएल रोड से मय नशीले पदार्थ कुल 115 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 285/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।


गिरफ्तार अभियुक्त-

शाबिर उर्फ मिलन पुत्र नियाम नि0 पुल कंजरान उपरकोट थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ

बरामदगी-

नशीले पदार्थ कुल 115 ग्राम चरस

पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0 285/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट

पुलिस टीम-

प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार 

उ0नि0 अरुण कुमार 

का0 520 नीरज कुमार 

का0 1552 सचिन कुमार

का0 2077 अजीत सिंह

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)