गौतमबुद्धनगर| बिसरख थाने में तैनात दारोगा अपने ही थाने क़ी महिला कांस्टेबल को लेकर हुए फरार... पत्नी नें कर दी रार!

Aligarh Media Desk
(फोटो श्रोत: सोशल मीडिया)

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, गौतमबुद्धनगर| ये है दरोगा नीरज सिंह, गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 24 थाने में तैनात दारोगा जी नें अपने ही थाने में तैनात महिला कांस्टेबल को लेकर हुए रफूचक्कर हो गये| इस कहानी के सामने आने के बाद उनके खूबसूरत महिला कास्टेबल मित्र के साथ रोमांस क़ी रंगीन तस्बीरें सोशल  मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं| 

जो अपने ही थाने में तैनात महिला सिपाही को लेकर फरार हो गये हैं, मतलब दरोगा और महिला सिपाही दोनों ही लापता चल रहे हैं|

घटना थाना बिसरख ग्रेटर नोएडा की है ,दरोगा नीरज सिंह की पत्नी ने पति के खिलाफ थाने पर शिकायत दर्ज कराई है कि दरोगा के महिला सिपाही से अवैध संबंध हैं|

जिसके कारण आए दिन दरोगा पति शराब पीकर मारपीट करता हैं और जान से मारने की धमकी देता हैं , दरोगा और महिला सिपाही दोनों ही थाने से अनुपस्थित चल रहे हैं ,और पुलिस जांच में जुट गई है|