टप्पल पुलिस टीम द्वारा अवैध देशी पिस्टल कारतूस सहित अभियुक्त किया गया गिरफ्तार

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना टप्पल पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जिले सिंह पुत्र रामवीर सिंह नवासी ग्राम घांघौली थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ को ग्राम घाघौली के बाहर शमशान घाट के किनारे बने पोखर के पास कच्चे रास्ते से मय अवैध पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 519/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

जिले सिंह पुत्र रामवीर सिंह नवासी ग्राम घांघौली थाना टप्पल जनपद अलीगढ़

बरामदगी-

एक अवैध देशी पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर

पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0स0 519/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  थाना टप्पल , अलीगढ़ ।

पुलिस टीम-

 उ0नि0 श्री राजीव कुमार   थाना टप्पल जनपद अलीगढ़

 का0 2110 अमित कुमार  थाना टप्पल जनपद अलीगढ़