शासन द्वारा प्रदत्त सभी प्रकार के चिकित्सा सुविधाऐं जन सामान्य को उपलब्ध कराई जाए
अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ 10 अक्टूबर 2024 (सू0वि0): सीडीओ प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गई। सीडीओ ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया की शासन द्वारा प्रदत्त सभी प्रकार के चिकित्सा सुविधाऐं जन सामान्य को उपलब्ध कराई जाए। चिकित्सालय आए प्रत्येक व्यक्ति को समुचित उपचार मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रायः देखने में आता है कि पैरामेडिकल स्टाफ तीमारदारों से अच्छे से बर्ताव नहीं करता है, ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपका कार्य व्यवहार ही आपकी पहचान बनाता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार जनसामान्य को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तमाम तरह के संसाधन जुटा रही है। सीएचसी एवं पीएचसी पर बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। इसका लाभ प्रत्येक जनमानस को मिलना ही चाहिए। जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक के दौरान सीडीओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति द्वारा संचालित सभी बैंक खातों को क्रियाशील कराकर आयोजित होने वाले वीएचएसएनडी दिवस के लिए मानक के अनुसार लॉजिस्टिक के प्रबन्ध के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर मानक के अनुसार गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों चिकित्सा एवं जांच इत्यादि की कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि कुपोषित बच्चों का समय से चिन्हांकन हो और उनमें कुपोषण की समस्या पर अंकुश के साथ-साथ शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में और कमी आ सके।
क्वालिटी एवं कायाकल्प योजना में जिले के 06 सीएचसी एवं 03 यूपीएचसी द्वारा मानकों को पूरा किया जाना बताया गया। सीडीओ ने प्राप्त पुरस्कार की धनराशि के बुनियादी सुविधाआंे की बेहतरी के लिए उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि कोई भी बेड खाली नहीं रहना चाहिए। शासन द्वारा 15 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत आभा आईडी बनाने के क्रम में कुछ ही समय शेष है लक्ष्य को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गये। जन आरोग्य योजना के तहत विभागीय समन्वय स्थापित कर पात्र लाभार्थियों के शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। ग्राम गालिबपुर एवं भमोरी खुर्द में संचारी रोग नियंत्रण के लिए एंटी लार्बा एक्टिविटी, फॉगिंग एवं अन्य गतिविधियां संचालित किए जाने के निर्देश दिए गये। आभा आईडी एवं ई-कवच समेत अन्य पैरामीटर्स पर शिथिल प्रगति पर एमओआईसी गोंडा का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए गये।
बैठक में सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, डीएमओ डा0 राहुल कुलश्रेष्ठ, सभी सीएमएस, एमओआईसी एवं चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।
*डीएम ने जल जीवन मिशन के तहत उदयगढी में निर्माणधीन परियोजना का किया निरीक्षण*
अलीगढ़ 10 अक्टूबर 2024 (सू0वि0): जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा गुरुवार को जल जीवन मिशन के तहत ग्राम उदयगढी में निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। 1 करोड़ 72 लाख की लागत से निर्माणाधीन परियोजना आयन एक्सचेंज द्वारा बनाई जा रही है। अधिशासी अभियंता मोहम्मद इमरान ने बताया कि 2021 में आरम्भ हुई परियोजना को फरवरी 2023 में पूरा किया जाना था। आयन एक्सचेंज द्वारा ओवरहेड टैंक, पम्प हाउस एवं वाउंड्रीवाल का निर्माण करा दिया गया है। पम्प सौर ऊर्जा से संचालित है। वर्तमान में 342 घरों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके माध्यम से 2135 लोगों द्वारा जल का सदुपयोग किया जा रहा है। परिसर में मिट्टी फिलिंग का कार्य अवशेष मिलने पर जल्द से जल्द आरम्भ करते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
*कचरा से कंचन केंद्र का किया निरीक्षण:*
निरीक्षण के दौरान ग्राम उदय गढ़ी में जिलाधिकारी ने कचरा से कंचन केंद्र का भी निरीक्षण किया। कचरा से कंचन केंद्र क्रियाशील न पाए जाने पर ग्राम प्रधान सारंग जादौन ने बताया कि केंद्र का निर्माण अभी हाल ही में हुआ है जिसकी वजह से संचालन नहीं हो रहा है। कचरा से कंचन केंद्र में बने वर्मी कंपोस्ट पिट और अन्य प्रकार के चैंबर खाली पाए गए। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द केंद्र का संचालन आरंभ कर सदुपयोग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए भालचंद्र त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
---------
*डीएम ने इफको किसान सेवा केंद्र का किया औचक निरीक्षण*
*बिना किसी अव्यवस्था के डीएपी खाद का वितरण होता पाया गया*
अलीगढ़ 10 अक्टूबर 2024 (सू0वि0): जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा खैर क्षेत्र भ्रमण के दौरान इफको किसान सेवा केंद्र खैर का औचक निरीक्षक किया गया। किसान सेवा केंद्र पर पुलिस की मौजूदगी में डीएपी खाद का वितरण कराया जाना पाया गया। मौके पर किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं मिली। जिलाधिकारी ने लंबी कतार को देखकर एसडीएम को निर्देशित किया किसान सेवा केंद्र पर नायब तहसीलदार और लेखपाल की ड्यूटी लगा दी जाए। केंद्र पर एक पीओएस मशीन के चलते और ग्राहकों की संख्या अधिक होने की वजह से लंबी लाइन देखी गई। डीएम ने किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए टोकन या पर्ची वितरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, एसडीएम महिमा, डीएओ डॉ0 धीरेंद्र कुमार चौधरी, सहायक निबन्धक सहकारिता कृष्ण कुमार भी उपस्थित रहे।
-----
*डीएम ने खैर में एनआरएलएम के प्रेरणा ग्रामीण बाजार एवं टप्पल में एफपीओ समृद्धि महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी का किया निरीक्षण*
*निरीक्षण के दौरान उत्पादों की आवक, लागत, बिक्री और मुनाफे के बारे में की जानकारी*
अलीगढ़ 10 अक्टूबर 2024 (सू0वि0) जिलाधिकारी विशाख जी0 ने गुरुवार को खैर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान महिला स्वंय सहायता समूह द्वारा संचालित प्रेरणा ग्रामीण बाजार का भी निरीक्षण किया। पीडी डीआरडीए ने बताया कि इस ग्रामीण बाजार से गांव देहात की अन्य 20 ग्रामीण बाजारों को भी सम्बद्ध किया गया है। सितंबर माह में एक लाख की बिक्री हुईं। ग्रामीण बाजार में विभिन्न महिला समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को भी रख बेचा जाता है। पीडी ने बताया कि यह यूपी में इकलौता ग्रामीण बाजार है।
इसके उपरांत टप्पल में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित टप्पल समृद्धि महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड जोकि भारत सरकार के 10 हजार एफपीओ कार्यक्रम के तहत यूपी एसआरएलएम द्वारा स्थापित है का भी निरीक्षण कर उत्पादों की आवक, लागत, बिक्री और मुनाफे के बारे में जानकारी की। टप्पल समृद्धि महिला किसान उत्पादक संघ द्वारा तैयार किये जा रहे विभिन्न प्रकार के मसाला उत्पादों के बारे में लागत, निर्माण, बिक्री एवं मुनाफे के जानकारी की। इस दौरान डीएम ने निर्धारित मूल्य प्रदान कर मसाला के पैकेट भी खरीदा।
-----
*डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल का किया निरीक्षण*
*जन सामान्य को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान करने के दिए निर्देश*
अलीगढ़ 10 अक्टूबर 2024 (सू0वि0): जिलाधिकारी विशाख जी0 ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टप्पल का आकस्मिक निरीक्षण कर चिकित्सकीय सुविधाओं का जायजा लिया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डा0 ब्रजेश कुमार मौके पर नहीं मिले, बताया गया कि आए थे, अभी जिला मुख्यालय पर बैठक में प्रतिभाग करने के लिए निकले हैं। हालाँकि निरीक्षण के दौरान ही डॉ0 ब्रजेश वापस सीएचसी आ गए। डीएम ने प्रसव कक्ष, औषधि वितरण काउंटर, इमरजेंसी वार्ड, औषधि भंडार कक्ष, पोस्ट डिलीवरी वार्ड, मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट का निरीक्षण करते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने माह भर में होने वाले संस्थागत प्रसव के बारे में जानकारी की, तो फार्मासिस्ट देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि प्रतिमाह 200 से 250 डिलीवरी हो जाती हैं। डीएम ने निर्देशित किया कि सामान्य भर्ती मरीजों एवं प्रसव कक्ष और जच्चा-बच्चा वार्ड में मरीजों को कोई दिक्कत परेशानी न होने पाए। उन्होंने कहा कि मरीजों को जो भी दवायें दी जाएं, उसका रजिस्टर पर अंकन किया जाए। साथ ही मरीजों को अस्पताल से ही दवाएं मुहैया करायी जाएं। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में समुचित साफ-सफाई न मिलने पर भी नाराजगी प्रकट करते हुए वार्डों एवं परिसर को साफ स्वच्छ रखते हुए जनसमान्य को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने एसडीएम खैर को निर्देशित किया कि डॉ0 ब्रजेश कुमार से बीते तीन दिनों में हुए प्रसव वाले मरीजों का नाम पता लेकर उनसे चिकित्सालय द्वारा प्रदान की गई बुनियादी सुविधाओं और कुल हुए खर्चे सबंधी फीडबैक प्राप्त कर ब्यौरा उपलब्ध कराया जाए। डॉ0 ब्रजेश को निर्देशित किया कि वह सीएचसी पर ही रात्रि विश्राम सुनिश्चित करें और आगे भविष्य में बैठक में प्रतिभाग के लिए समय से ही निकलें, जल्दी नहीं। सीएचसी निरीक्षण के दौरान सीडीओ एवं एसडीएम भी उपस्थित रहे।
-----
सहायक निदेशक सूचना, अलीगढ़।