अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| जनपद के इगलास स्थित मंगलायतन विश्वविद्यालय में बीएससी नर्सिंग 2021-2022 बैच के विद्यार्थियों ने बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। आरोप हैँ कि विश्वविद्यालय में बीएससी नर्सिंग 2021-2022 बैच की स्टेट नर्सिंग काउंसिल से मान्यता नही है।
और बिना मान्यता के ही झूठ का सहारा लेकर छात्रों को गलत तरीके से प्रवेश देकर भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर विश्वविद्यालय के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।
लखनऊ के हजरतगंज स्थित बांपू भवन के पास एकत्र हुए अलीगढ़ के मंगलायातन विश्वविद्यालय बीएससी नर्सिंग विद्यार्थियों में शामिल अभिषेक ने बताया कि विश्वविद्यालय ने शिक्षा सत्र 2021-2022 में मान्यता होने की बात कह कर प्रवेश दिया था। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हम तृतीय वर्ष (छठवें सेमेस्टर) के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ स्टेट मेडिकल पैकल्टी जाने पर हमें जानकारी मिली है कि विश्वविद्यालय के पास सत्र 2021-2022 की स्टेट मेडिकल फैकल्टी से कोई मान्यता नहीं दी गयी है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय बैच के सभी विद्यार्थियों से तीन साल की फीस पहले ही जमा करा चुका है। हालांकि इस मामले पर विश्व विद्यालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैँ|