महिलाओं के लिए निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मनाया ब्रेस्ट कैंसर जारूकता माह

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| निस्वान वा क़बालत विभाग, अजमल खान तिब्बिया कॉलेज और दवाखाना तिब्बिया कॉलेज, एएमयू के सहयोग से SOCH एनजीओ ने आज 10 अक्टुबर 2024 को रामगढ़ पंजीपुर क़िला रोड अलीगढ़ में महिलाओं के लिए मुफ्त चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर कराया जिसमे 100 से भी अधिक महिलाओं को मुफ्त दवा बांटी गई और मुख्तलिफ खून की जांच भी की गईं|

 इस शिविर में केंद्रित मुद्दे:

चिकित्सा स्थितियों की स्क्रीनिंग

 स्वास्थ्य शिक्षा सत्र

स्वास्थ्य युक्तियाँ

 निःशुल्क दवाएँ

रक्त परीक्षण 

ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता

स्वास्थ शिविर में डॉक्टर फहमीदा ज़ीनत और उनकी पूरी टीम मौजूद रही और मोहम्मद ज़ैद और उनकी टीम शामिल थी।  सोच संस्था की तरफ से हारून हफीज़ , सरताज आलम अब्दुल्ला उमर, आदिल जवाहर, राशिद, अर्शद, साजिद और सोच संस्था के मेंबर्स मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)