राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह सोमवार को, उपराष्ट्रपति करेंगें शिरकत

Aligarh Media Desk
0

 


डीआईजी, डीआईजी सुरक्षा एवं डीएम एसएसपी ने आरएमपीएसएसयू में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रीफिंग की

अधिकारी वीवीआईपी ड्यूटी में सौंपी गई जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें

कार्यक्रम की सफलता के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़:  जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने सोमवार को होने वाले राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के आयोजन के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत के मा0 उपराष्ट्रपति एवं मा0 राज्यपाल उत्तर प्रदेश का 21 अक्टूबर सोमवार को आरएमपीएसयू के दीक्षांत समारोह में आगमन प्रस्तावित है। 

     डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि बड़े ही गौरव का विषय है कि भारत के उपराष्ट्रपति अलीगढ़ पधार रहे हैं। सभी की जिम्मेदारी है कि कार्यक्रम को बड़े अच्छे से सफलतापूर्वक संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अच्छे से चेकिंग फ्रेस्किंग के उपरांत ही ऑडिटोरियम में प्रवेश दिया जाए। राज्य विश्विद्यालय परिसर के आसपास का एरिया नो फ्लाई एवं नो ड्रोन ज़ोन रहेगा। 

       जिला मजिस्ट्रेट विशख जी0 ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। सभी ऑफिसर्स ब्रीफिंग के उपरांत अपने-अपने ड्यूटी स्थल देख लेंगे। दायित्वों को भलीभाँति समझते हुए अपने काउंटर पार्ट्स को अच्छे से जान पहचान लें। डीएम ने बताया कि मा0 उपराष्ट्रपति जी का कार्यक्रम एक घण्टे का है। मा0 उपराष्ट्रपति जी के जाने के बाद भी मा0 राज्यपाल जी कार्यक्रम में रहेंगीं। उन्होंने निर्देश दिए कि जब तक पूरा कार्यक्रम समाप्त न हो जाए, ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ा जाए। 

      उन्होंने कहा कि कई ऑफिसर्स वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान अति आत्मविश्वास में आ जाते हैं और कोई न कोई चूक कर बैठते हैं।अधिकतर अधिकारियों कर्मचारियों ने वीवीआईपी ड्यूटियां की रही होंगी, परंतु हर दिन-हर कार्यक्रम की अपनी अलग चुनौतियां होती हैं। प्रत्येक कार्यक्रम से कुछ ना कुछ नया सबक अवश्य मिलता है।

मा0 उपराष्ट्रपति कल अलीगढ़ में

अलीगढ़ 20 अक्टूबर 2024 (सू0वि0) : भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी सपत्नीक वायु मार्ग से 10:50 बजे आरएमपीएसएसयू के नजदीक बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वह 11:00 बजे राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय पधारेंगे। मा0 उपराष्ट्रपति जी आरएमपीएसएसयू के प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। माननीय उपराष्ट्रपति जी 12:10 बजे वायु मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

  एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल पर ध्यान न देकर सौंपी गई जिम्मेदारियां के निर्वहन पर ध्यान देंगे। कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए बल्कि उचित प्रबंधन के साथ विवेकपूर्ण ढंग से निर्णय लेते हुए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सभी अधिकारी कर्मचारी अपना परिचय पत्र लटका कर रखेंगे ताकि स्पष्ट दिखे। 


पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश उत्तम ने बताया कि 4 जोन और 11 सेक्टर में क्षेत्र को बांटा गया है। मुख्य कार्यक्रम स्थल से ऑडिटोरियम की दूरी लगभग 100 मीटर है। 600 व्यक्तियों की क्षमता का ऑडिटोरियम है। ऑडिटोरियम की क्षमता के अनुरूप ही सबंधितों को आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि पास धारक व्यक्ति ही ऑडिटोरियम में प्रवेश पा सकेंगे। 


ब्रीफिंग के उपरांत अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल ऑडिटोरियम, एकेडमिक हाल समेत संपूर्ण विश्वविद्यालय परिसर और हेलीपैड स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया।

इस अवसर पर लखनऊ से पधारे डीआईजी सुरक्षा विनोद कुमार, डीआईजी प्रभाकर चौधरी, कुलपति प्रो0 चंद्रशेखर, सीडीओ प्रखर कुमार, एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, रजिस्ट्रार, सीएमओ, एसपी सिटी समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)