अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|पुलिस स्मृति दिवस 2024 के अवसर पर एडीजी आगरा जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ महोदया, पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज अलीगढ़ प्रभाकर चौधऱी व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में अपने कर्तव्य परायणता के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
"भारत की उत्तरी सीमा लद्दाख के हिमाच्छादित क्षेत्र में 21 अक्टूबर 1959 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवान नियमित गश्त के लिए निकले थे। उसी समय घात लगाकर स्वचालित राइफल व मोर्टारों से लैस चीनी सैनिकों ने अचानक उन पर छलपूर्वक हमला कर दिया। अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए साधारण शस्त्रों के बावजूद पुलिस दल की टुकड़ी ने चीनी सैनिकों का डटकर मुकाबला किया, अप्रतिम वीरता का परिचय देते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस के 10 बहादुर जवानों ने अपने प्राणों की आहुतियाँ दी थीं । इन्हीं अमर वीर जवानों की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाने की परम्परा प्रचलित है ।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय का संदेश-
" विगत 1 वर्ष में कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीर पुलिस जनों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
1 सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक की अवधि में संपूर्ण भारत में कर्तव्य की वेदी पर 216 पुलिसजनों ने अपने प्राण न्यौछावर किये हैं इनमें उत्तर प्रदेश के 02 पुलिस जन क्रमशः आरक्षी श्री रोहित कुमार, आरक्षी श्री सचिन राठी सम्मिलित हैं। कर्तव्य पालन में आत्म बलिदान करने वाले इन वीरों के पराक्रम से प्रदेश का सम्पूर्ण पुलिस बल गौरवान्वित है ।
हमारे वीर जवानों का यह बलिदान उनकी सच्ची समर्पण भावना एवं कर्तव्य- परायणता का द्योतक है तथा कर्तव्यनिष्ठा एवं जनसेवा के प्रति उनकी संकल्पबद्धता को प्रतिबिम्बित करता है । राष्ट्र आपके सर्वोच्च बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा । आपकी वीरता की यशोगाथाएं भावी पीढ़ियों को युगों-युगों तक प्रेरणा प्रदान करती रहेगी ।
"मैं पुलिस स्मृति अवसर पर अपनी तथा प्रदेश पुलिस बल की ओर से इन सभी वीर पुलिसजन को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ उनके परिवार को आश्वस्त करता हूँ कि उत्तरप्रदेश पुलिस सदैव उनके साथ है।"
उक्त संदेश पढ़कर सभी पुलिस कर्मियों को सुनाया गया एवं शहीद हुए पुलिसकर्मियों की शौर्य गाथा के बारे में बताया जिन्होंने कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहुति देकर देश रक्षा में श्रेष्ठ बलिदान दिया।इस अवसर पर श्री मृगांक शेखर पाठक पुलिस अधीक्षक नगर, श्री मयंक पाठक स0पु0अ0 तृतीय/ लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक एवं समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।