अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| झम्मनलाल मंदिर, दुर्गापुरी, अलीगढ़ में पूज्या कार्ष्णि अनामिका (आस्था) जी के नेतृत्व में आयोजित श्री भक्तमाल कथा कार्यक्रम में नवागत सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था (NS3) के अध्यक्ष हर्ष पाराशर और उनके साथियों ने विशेष रूप से भाग लिया।संस्थाध्यक्ष हर्ष पाराशर के साथ संयुक्त सचिव रिशांक अग्रवाल,समन्वयक ललित रॉय,तकनीकी निदेशक भूपेंद्र सिंह, जय कश्यप, एवं सौभाग्य शर्मा मौजूद थे।
कार्यक्रम में NS3 की टीम ने पहले कथा मंडली के सभी सदस्यों को पुष्प माला अर्पित कर उनका उत्साह बढ़ाया, फिर भगवान श्रीकृष्ण और भगवद गीता को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद, पूज्या कार्ष्णि अनामिका आस्था जी को फूलों की माला और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पूज्या अनामिका आस्था जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। संस्थाध्यक्ष हर्ष पाराशर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आध्यात्मिक कार्यक्रम समाज में सकारात्मक ऊर्जा और नैतिकता का संचार करते हैं, जिससे हम सभी को प्रेरणा मिलती है|
NS3 संस्था, जो सदैव सामाजिक और सांस्कृतिक उन्नति के लिए प्रयासरत रही है, इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर श्री कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस कर रही है।