#Aligarh: अटलपुर धरनार्थी किसानों ने लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

Chanchal Varma
0

 


  सहमति से ही जमीन लेने और सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की

अलीगढ़,मीडिया डिजिटल,अलीगढ| लोधा क्षेत्र के अटलपुर और जिरौली डोर गांवों के किसानों का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारियों से मिले। पिछले 10 महीने से अटलपुर में किसान ग्रेटर अलीगढ़ योजना के लिए एडीए द्वारा बिना सहमति योजना बनाकर जमीन लेने की कार्यवाही के विरोध में धरना दे रहे।

   पिछले 7 अक्टूबर को मोर्चा की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार आठ  किसानों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलने लखनऊ पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल करीब 11 बजे कल्याण मार्ग स्थित कार्यालय पहुंचा। मुख्यमंत्री के न होने पर किसान मुख्य सचिव सहित कई अधिकारियों से मिले। इस पर अधिकारियों ने  शासन द्वारा ग्रेटर अलीगढ़ योजना में किसानों से बिना सहमति योजना प्रस्ताव शासन को भेजने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही और सर्किल रेट बढ़ाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन के साथ प्रभावित क्षेत्र में 83 लाख प्रति हेक्टेयर सर्किल दर के बैनामे की प्रतिलिपि भी संलग्न की। अधिकारियों को किसानों ने अवगत कराया कि एडीए मात्र 54 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर सर्किल रेट के हिसाब किसानों को जमीन के बदले दिया जा रहा है। 

   ज्ञापन में राज्य सरकार से प्रभावित गांवों के भूमिहीन और सीमांत किसानों -खेतिहर मजदूरों को नौकरी और पुनर्वास का बन्दोबस्त कराने की मांग की।

   प्रतिनिधिमंडल में प्रभावित क्षेत्र के क्रांतिकारी किसान यूनियन के जिला महामंत्री नरेंद्र पाल सिंह, सर्वेश सिंह, रविन्द्र पाल सिंह, हेमराज सिंह, शंकर पाल सिंह, विजयपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह एवं रविन्द्र पाल शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)