Aligarh| मंगलायतन विश्वविद्यालय में हुआ बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

Chanchal Varma
0

 


विद्यार्थी खेल से बना सकते हैं अपने कौशल को और बेहतर

अलीगढ़,मीडिया डिजिटल,अलीगढ| मंगलायतन विश्वविद्यालय में अंतर विभागीय दो दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में 12 टीमों ने भाग लिया, जबकि महिला वर्ग में चार टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला, प्रत्येक टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की। शुभारंभ कुलपति प्रो. पीके दशोरा व डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने किया।

कुलपति ने सभी प्रतिभागियों और आयोजन की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को न केवल मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाने का मौका मिलता है, बल्कि वे अपने कौशल को भी और बेहतर बना सकते हैं। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के लिए पुरुष वर्ग में डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी व डीसीईए के बीटेक की टीम और महिला वर्ग में कृषि विभाग व डीसीईए की टीम का चयन हुआ है। कार्यक्रम संयोजक डा. भारतेंदु सिंह चौहान ने बताया कि फाइनल मुकाबला वार्षिकोत्सव अथर्व के दौरान संपन्न होगा। खेल आयोजन पर कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। संचालन भूमिका व यशी ने किया। रामगोपाल सिंह का सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, डा. दीपशिखा सक्सेना, डा. विकास शर्मा, विश्वनाथ, डा. रवि शेखर, भावना राज आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)