जायंट्स स्मार्ट लेडीज ग्रुप अलीगढ़ के तत्वाधान में लगाया निशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| जायंट्स स्मार्ट लेडीज ग्रुप अलीगढ़ के तत्वाधान में  डायरेक्टर डॉ उषाशेखर  के संयोजन में रेणुका अस्पताल मैरिस रोड़ पर निशुल्क हड्डी रोग एवं जांच (बीएमडी)  का शिविर  लगाया गया। शिविर का शुभारंभ अलीगढ़ जायंट्स ग्रुप की सभी महिलाओं ने अपना अपना चेकअप करवा कर किया ।दोपहर 3 बजे तक आने वाले बड़ी संख्या में सभी मरीजों का निशुल्क जांच एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पराग शेखर द्वारा जांच कर समाधान एंव दवाइयों का प्रबंध किया गया ।

 हड्डियों में आजकल गलत खानपान और अनुचित जीवन शैली की वजह से कम उम्र में भी अर्थराइटिस की समस्या से काफी बड़ी संख्या में व्यक्ति जूझ रहे हैं इसी के लिए यह जागरूकता अभियान चलाया गया । कार्यक्रम में अलीगढ़ ग्रुप की ही दूसरी डायरेक्टर मधु गुप्ता अध्यक्ष दर्शन गुप्ता उपाध्यक्ष नूतन गुप्ता, डी ओ एफ नीलम शर्मा, नीलम, दीपिका वार्ष्णेय आधुनिक  और अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

डॉ उषा शेखर जी के द्वारा किए गए इस सामाजिक और जागरूक अभियान के तहत जायंट्स ग्रुप आया स्मार्ट लेडीज ऑफ अलीगढ़  आपका हार्दिक आभार प्रकट करता है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)