एसपी ट्रैफिक को सुरक्षा एवं नगर निगम को साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमानुसार 71-खैर (अ0जा0) उप निर्वाचन-2024 के तहत मतदान 13 नवम्बर 2024 को सम्पन्न होगा। निर्वाचन के लिए ईवीएम-वीवीपैट का साफ्टवेयर के माध्यम से द्वितीय रेण्डमाइजेशन के उपरान्त ईवीएम कमीशनिंग व सीलिंग का कार्य रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा 04 नवम्बर प्रातः 10ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक कृषि उत्पादन मण्डी समिति धनीपुर में क्षेत्र वार मतदेय कक्षों में किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम खैर को निर्देशित किया है कि ईवीएम मतपत्र कमीशनिंग व सीलिंग कार्य के लिए जीपीएस युक्त 03 भारी वाहन एवं अधिकारी व स्टाफ की डयूटी लगाते हुये प्रभारी अधिकारी ईवीएम एवं बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी से ईवीएम-वीवीपैट प्राप्त कर मय सुरक्षा व्यवस्था के कृषि उत्पादन मण्डी में बने स्ट्रांग में सुरक्षित रखवाते हुये राजनैतिक दलों की उपस्थित कमीशनिंग व सीलिंग का कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात एवं प्रभारी अधिकारी पुलिस अधिकारी निर्वाचन सेल को कमीशनिंग व सीलिंग कार्य के लिए कार्य समाप्ति तक राउण्ड द क्लॉक सुरक्षा व्यवस्था एवं नगर निगम को साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
ईवीएम-वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन 02 नवम्बर को 12 बजे से एनआईसी में
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि खैर विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन कलैक्ट्रेट स्थित एनआईसी में 02 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया है कि वह निर्धारित समय व स्थान पर रैण्डमाइजेशन में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
डीईओ ने खैर विधानसभा उप निर्वाचन के तहत चिन्हत विद्यालयों को किया अधिग्रहीत
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने अधिग्रहीत विद्यालयों में साफ-सफाई एवं बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि खैर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए ऐसे स्कूल व कॉलेज जिन्हें पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है, के प्रधानाचार्य व प्रबंधक विद्युत, फर्नीचर व साफ-सफाई की व्यवस्थाएं पूर्ण कराते हुए नोडल अधिकारी यातायात पुलिस अधीक्षक यातायात को सुपुर्द करा दें।
------