सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे , भारत में कंप्यूटर क्रांति लाने की ली शपथ

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| उत्कर्ष स्मॉल फायनेंस बैंक एवं ई-सर्व कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह का शुभारम्भ हीरालाल बारहसैनी इण्टर कॉलेज में उ०प्र० विधान परिषद सदस्य डॉ० मानवेन्द्र प्रताप सिंह 'गुरुजी' , हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ,  प्रमुख समाज सेवी ज्ञानेश अग्रवाल , डा देवेन्द्र कुमार  ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।


इस सम्मान समारोह में 492 मेधावियों का सम्मान किया गया । सम्मान प्राप्त कर मेधावियों के चेहरे खिल उठे । इस अवसर पर ई सर्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन के डायरेक्टर आई पी गुप्ता के निर्देशन में छात्रों ने भारत में नई कंप्यूटर क्रांति लाने की भी शपथ ली ।

इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० मानवेन्द्र प्रताप सिंह जी ने कहा की सभी विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता का विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए । जब स्वस्थ्य रहेंगे, तभी मन लगाकर पढ़ सकेंगे। ठाकुर मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा सभी माता-पिता आज के समय में बेटा-बेटी के बीच में अन्तर को दरकिनार करते हुए बेटियों की पढ़ाई को अब अधिक महत्व दे रहे हैं। साथ ही आगे कहा कि पढ़ाई के साथ कम्प्यूटर शिक्षा का वर्तमान में बहुत महत्व है। क्योंकि आज के डिजीटल युग में इसकी नितान्त आवश्यकता है। साथ ही अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना भी जाग्रत की । 


कार्यक्रम संयोजक डा देवेंद्र कुमार एवम प्रमुख उद्योगपति श्री ज्ञानेश अग्रवाल जी ने कहा कि प्रतियोगिता का दौर है। अतः जिनके अंक कम आए हैं, उनको हताश होने जरुरत नहीं है। अपना अध्ययन जारी रखें। साथ ही आगे कहा कि आज सफल जीवन जीने के लिए पढ़ाई के साथ योग, खेलकूद के साथ ही सामाजिक व भौगोलिक जानकारी का होना भी आवश्यक है। उत्कर्ष स्मॉलफाईनेन्स बैंक के हैड मयंक वार्ष्णेय ने कहा की विद्यार्थियों को शिक्षा अध्ययन तथा अध्ययन समाप्त करने के बाद बैंक द्वारा लोन की सुविधा उपलब्ध है। श्री अमित अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। शिक्षक भी विद्यार्थियों की समस्याओं का निदान कर उनकी रुचियों को जानकर उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। 


संस्था के निदेशक आई.पी. गुप्ता ने कहा कि कोरोना ने विश्व में एक नयी क्रान्ति को जन्म दिया है। वह है डिजिटलक्रान्ति। आज विद्यार्थियों को ऑनलाईन शिक्षा, ई-कॉमर्स, ई-बैंकिंग, जी.एस.टी. तथा अन्य रोजगारपरक पाठ्यक्रम संस्था में न्यूनतम शुल्क पर सीखने के लिए उपलब्ध हैं।

भविष्य में कंप्यूटर की बढ़ती हुई आवश्यकता को देखते हुए कुछ नए पाठ्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है जो विद्यार्थियों को रोजगारपरक साबित होंगे । आई पी गुप्ता ने आगे बताया कि आज जिन मेधावियों का सम्मान किया गया है उनको सेंटर द्वारा 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी । 

 कार्यक्रम संयोजक डॉ० देवेन्द्र कुमार ने बताया कि आज विभिन्न कक्षाओं में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 492 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति प्रत्र एवं मैडल देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। 


भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के कहा कि आज के युवा वर्ग को दूसरों के अधिकारों का हनन न हो, इस बात का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि आज आप जैसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की राष्ट्र की प्रगति के लिए आवश्यकता है। कार्यक्रम के अन्त में सभी अतिथियों को गले में पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रमका सफल संचालन सलिल वार्ष्णेय  द्वारा किया गया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, प्रबन्ध निदेशक आई.पी. गुप्ता, बैंक के हैड मयंक वार्ष्णेय, कार्यक्रम संयोजक डॉ० देवेन्द्र कुमार, प्रियंका वार्ष्णेय, मुनेश कुमार, डा अखिलेश गुप्ता , विनय वर्धन गुप्ता , नितिन गुप्ता , प्रवीण वार्ष्णेय ,  भविष्य, दीप्ति, गरिमा, श्रुति, खुशी, शिखर, राहुल आदि का प्रमुख योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)