अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| जिला कार्यक्रम अधिकारी के. के. रॉय ने विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के अन्तर्गत मुख्य सेविकाओं की अन्तिम ज्येष्ठता सूची में कुल 189 कार्मिकों की नियुक्ति एवं योगदान तिथि निदेशालय स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के पश्चात भी मुख्यालय एवं जिला स्तर पर किसी प्रकार की आपत्ति सबंधी विवरण उपलब्ध नहीं हो सका है। सभी 189 मुख्य सेविकाओं का नाम, ज्येष्ठता क्रमांक, जन्मतिथि, भर्ती का प्रकार संबधी विवरण विभागीय सूचनापट एवं आईसीडीएस ग्रुप में प्रेषित करने के उपरान्त भी उक्त मुख्य सेविकाओं का कोई विवरण प्राप्त नहीं हो सका है।
डीपीओ के.के. रॉय ने बताया है कि सभी प्रकार के कार्मिकों का डेटा मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। प्रदेश में 189 मुख्य सेविकाओं द्वारा सेवा सबंधी अभिलेख उपलब्ध नही कराए जाने से डेटा पोर्टल पर अपलोड नही हो पा रहा है। उन्होंने सभी 189 मुख्य सेविकाओं से कहा है कि वह अपनी प्रथम नियुक्ति तिथि, योगदान तिथि, जन्मतिथि, गृह जनपद, प्रथम तैनाती जनपद, अंतिम तैनाती जनपद के सबन्ध में प्रमाणित साक्ष्य एक सप्ताह के भीतर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय विकास भवन को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा है कि अन्यथा की दशा में यह माना जाएगा की वह मुख्य सेविका कभी भी विभाग में नहीं रही है। इसकी जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी और भविष्य में उनका कोई दावा मान्य नहीं होगा।