रॉयल क्रिकेट क्लब के100 बॉल टूर्नामेंट में रॉयल गुरु महाकाल पंहुचा सेमीफाइनल

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया न्यूज़, ब्यूरो,अलीगढ| रॉयल गुरु महाकाल तथा रॉयल स्ट्राइकर की टीम के बीच खेला गया जिसमें रॉयल स्ट्राइकर के कप्तान मिलन वार्ष्णेय  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  का फैसला लिया ‌।रॉयल स्ट्राइकर की टीम मात्र 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई उसके बाद जवाब में  उतरी रॉयल महाकाल की  टीम ने मात्र 54 गेदों पर 92 रन  बनाकर जीत दर्ज की और इसी जीत के साथ रॉयल गुरु महाकाल की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी । इस मैच में रॉयल गुरु महाकाल के कप्तान आयुष गुप्ता मैन आफ द  मैच रहे । 

आज अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा के सभी वरिष्ठ स्वयंसेवक मौजूद रहे । मैच के दौरान विपिन वार्ष्णेय पीयूष गुप्ता प्रिंस मनीष वार्ष्णेय आशु गुप्ता अतुल राजा जी जुगल वार्ष्णेय नितिन मौसा विष्णु NK प्रतीक  आदि उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)