अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। शनिवार को खैर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की मतगणना कार्य प्रातः 08.00 बजे से धनीपुर मण्डी समिति अलीगढ़ में प्रारम्भ किया जायेगा। जिसको दृष्टिगत रखते हुये शहर में यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाब किया गया हैं, यह बदलाब सुबह आठ बजे से शाम 06 बजे मतगणना समाप्ति तक रहेगा|
D-1- कानपुर/एटा की तरफ से बोनेर तिराहा होते हुये एटापुंगी चौराहा / शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी / कामर्शियल वाहन /रोडवेज बसे आदि वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन बोनेर तिराहा से डायवर्ट होकर आगरा पुल के नीचे/खैरेश्वर चौराहा होते हुये शहर/खैर/दिल्ली की तरफ जा सकेंगे। (कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक अकाराबाद / गान्धीपार्क / सासनीगेट / महुआखेडा/यातायात पुलिस)
D-2-आगरा / हाथरस की तरफ से सासनीगेट होकर अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी / कामर्शिलय वाहन / रोडवेज बसें प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन आगरा पुल के नीचे से डायवर्ट होकर एटा /कानुपर तथा खैर/दिल्ली की तरफ हाइवे बाईपास से जा सकेंगे। (कार्यवाही प्रभारी निरीक्षकसासनीगेट/महसँक/यातायात पुलिस)
D-3-मथुरा की तरफ से सासनीगेट होकर अलीगढ़ शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी / कामर्शियल वाहन / रोडवेज बसें प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन मथुरा पुल के नीचे से डायवर्ट होकर एटा /कानुपर तथा खैर/दिल्ली की तरफ हाइवे बाईपास से जा सकेंगे (कार्यवाही प्रभारी निरीक्षकमडरॉक/सासनीगेट/रोरावर/यातायात पुलिस)
D-4- सारसौल चौराहा से शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कामर्शियल वाहन/रोडवेज बसे प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन सारसौल चौराहे से ही डायवर्ट होकर नादा पुल से पुराना बाईपास नाला रोड होते हुये आगरा, मथुरा, एटा, कानुपर की ओर एवं बरोला पुल-नगला पटवारी, एफ०एम० टावर, महेशपुर तिराहा होते हुये मुरादाबाद की और जा सकेंगे।
D-5- अतरौली/नरौरा रामघाट रोड से क्वार्सी चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन अवन्तीबाई चौराहा अतरौली से डायवर्ट होकर छर्रा/गंगीरी होते हुये कासगंज, एटा की और जा सकेंगे। एवं जिन वाहनों को अतरौली चौराहे से अलीगढ़ की ओर आना है वह वाहन छर्रा/गंगीरी/ पनैठी हुये अलीगढ़ आ सकेंगे। (कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक अतरौली / हरदुआगंज/अकराबाद/गंगीरी/छर्रा/महुआखेडा/ बन्नादेवी/जवां/क्वार्सी / यातायात पुलिस)
D-6- कमालपुर ग्राम कट से एटाचुंगी चौराहे की तरफ आने वाले वाले समस्त प्रकार के वाहन कमालपुर कट से हाइवे पर डायवर्ट होकर बोनेर एवं खैरेश्वर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। (कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक गान्धीपार्क / सासनीगेट/रोरावर/बन्नादेवी/यातायात पुलिस)
D-7- महेशपुर तिराहे से समस्त प्रकार के भारी वाहन क्वार्सी चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन एफ०एम०टावर, नगलापटवारी बरौला बाईपास होते हुये सारसोल, नादापुल, पुराना बाईपास नाला रोड एवं नया बाईपास खैरेश्वर होते हुये अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। (कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक जवां/क्वार्सी/बन्नादेवी/रोराबर / यातायात पुलिस)
D-8- नौरंगाबाद पुल डीएवी कॉलेज नौरंगाबाद की तरफ से एटाचुंगी चौराहे की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन दुबे पड़ाव अथवा रेलवे स्टेशन होते हुये अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
D-9- क्वार्सी चौराहा से एटा चुंगी चौराहे की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन क्वार्सी चौराहे से डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
D-10- हरदुआगंज की तरफ से क्वार्सी चौराहे की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन बिजडम गन्दा नाला कट से ओजोन सिटी बाईपास होकर बोनेर होते हुये अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
.. ये रहेंगे नो-ट्रैफिक जोन
बोनेर तिराहे से एटाचुंगी चौराहे तक नो ट्रैफिक जोन रहेगा ।हालांकि एम्बुलेन्स एवं आपातकालीन सेवाओं से सम्बन्धित समस्त प्रकार के वाहन उक्त प्रतिबन्धों से मुक्त रहेगें। और डायवर्जन के समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा।