स्थानीय लोगों के हक़ पर अफरशाही! कासिमपुर पावर प्लांट के CRS फंड से कलैक्ट्रेट में RO वाटर प्लांट

Chanchal Varma
0



डीएम ने कलैक्ट्रेट में आरओ वाटर प्लांट के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

कासिमपुर पावर प्लांट द्वारा सीएसआर फंड से कराया जा रहा है निर्माण


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| कासिमपुर पावर प्लांट के सीएसआर फंड पर स्थानीय लोगों का हक़ होता है, इस फंड का इस्तेमाल पावर प्लांट के आसपास के गांव और शहर में रहने वाले लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएं और विकास पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए| लेकिन कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के नाम से कंपनियों से मिलने वाले फंड पर अफसरशाही हबी रहती है| जिले के जिम्मेदार अधिकारी इस फंड को अपने हिसाव से इस्तेमाल करते है| वही एक बानगी कलैक्ट्रेट परिसर में आरओ वाटर प्लांट के निर्माण कार्य में देखने को मिल रही है| लगभग 10 लाख की कीमत से यह वाटर प्लांट बन रहा है लेकिन सब जानते है कि हकीकत में यहाँ कितना खर्च होगा?  सीएसआर फ़ंड, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) फ़ंडिंग का एक हिस्सा है. यह एक वित्तपोषण और अनुदान प्रक्रिया है जिसके तहत गैर-लाभकारी संगठन (एनजीओ) कॉर्पोरेट सेक्टर से वित्तीय और दूसरी सहायता ले सकते हैं| लेकिन यह फंड अधिकारी अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कराते है|  

 

कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) से जुड़ी कुछ और बातें:

सीएसआर, एक व्यवसाय मॉडल है जो कंपनियों को अपने हितधारकों, समुदाय, और खुद के प्रति सामाजिक रूप से ज़िम्मेदार बनने में मदद करता है. कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत, जिन कंपनियों की सालाना आय 1,000 करोड़ रुपये या उससे ज़्यादा है, या सालाना नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये या उससे ज़्यादा है, उन्हें सीएसआर पर खर्च करना ज़रूरी है. सीएसआर पर खर्च, कंपनी के तीन साल के औसत लाभ का कम से कम 2% होना चाहिए.  


 जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा मंगलवार को कलैक्ट्रेट परिसर में आरओ वाटर प्लांट के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना कासिमपुर के सौजन्य से लगभग 10 लाख रूपये धनराशि के सीएसआर फण्ड से बनने वाला आरओ वाटर प्लांट लगभग एक माह में पूर्ण हो जाएगा।

 जिलाधिकारी ने कहा कि आरओ वाटर प्लांट का निर्माण पूर्ण होने से सम्पूर्ण कलैक्ट्रेट परिसर में नागरिकों शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कासिमपुर पावर प्लांट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनमानस को शुद्ध पेयजल सुनिश्चित कराने की दिशा में यह अनुकरणीय पहल स्वागत योग्य है।


हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना कासिमपुर के एसई एसबी वर्मा ने बताया कि लगभग 10 लाख रूपये के सीएसआर फंड से कलैक्ट्रेट परिसर में आरओ वाटर प्लांट का निर्मार्ण कार्यदायी संस्था सीबीएस इंजीनियरिंग वर्क्स के माध्यम से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्लांट की क्षमता 2000 लीटर प्रति घंटा रहेगी। इस पर 5000 एवं 2000 लीटर के दो ओवरहैड टैंक रखे जाएंगे ताकि जलापूर्ति बाधित न हो और कलैक्ट्रेट आने वाले नागरिकों को सुगमता से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर, कासिमपुर पावर प्लांट के एसई राजीव कुमार, एक्सईएन प्रवीन चौधरी, रोहित कुमार समेत अन्य कलैक्ट्रेट कार्मिक एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।


-------

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)