अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ | वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ़ द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान अपराधियों की धडपकड के क्रम में थाना छर्रा पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना व लोकेशन के आधार पर अभियुक्त प्रिंस महेश्वरी पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी मोहल्ला बृहम्णपुरी कस्बा व थाना छर्रा जनपद अलीगढ़ के घर से अवैध पटाखे करीब 65 कार्टून कुल वजन 1460 किलोग्राम बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 379/24 धारा 288 बीएनएस व धारा 5/9(ख) विस्पोटक अधिनियम 1884 पंजीकृत विरुद्ध अभि0 प्रिंस महेश्वरी उपरोक्त के पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त का विवरण-
प्रिंस महेश्वरी उर्फ चुन्नू पुत्र स्व0 श्री छोटेलाल निवासी ब्राहम्णपुरी थाना छर्रा जनपद अलीगढ़
अवैध भण्डारण स्थान-
कृष्णा मन्दिर के पास मोहल्ला बृहम्णपुरी कस्वा व थाना छर्रा जनपद अलीगढ़
बरामदगी-
कुल 65 कार्टून अवैध पटाखे कुल वजन 1460 कि0ग्रा0
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 379/24 धारा 288 बीएनएस व धारा 5/9(ख) विस्पोटक अधिनियम 1884
पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री बालेन्द्र सिंह
2.उ0नि0 श्री राजकुमार तोमर
3.व0उ0नि0 श्री धीरेन्द्र सिंह
4.उ0नि0यूटी0 श्रीचौधरी रवि पवन कुमार
5.उ0नि0यूटी0 श्री रोहित वर्मा
6.महिला उ0नि0 ईशा धनकड
7.का0 1710 सुमित सिसोदिया
8.का0 1706 मोहित कुमार
9.महिला का0 1150 शिवानी