दूसरे रेंडमाइजेशन के उपरांत ईवीएम - वीवीपैट डिजिटल रूप से बूथ पर पहुंचीं
सामान्य एवं व्यय प्रेक्षक के साथ राजनैतिक दलों की उपस्थिति में एनआईसी में हुआ दूसरा रेंडमाइजेशन
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| विधानसभा उपचुनाव खैर में 426 बूथ पर प्रयुक्त की जाने वाली ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का दूसरा रेंडमाइजेशन शनिवार को राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। द्वितीय रैंण्डमाइजेशन के पश्चात अब ईवीएम डिजिटल तौर पर बूथ पर पहुॅच गई हैं। 4 नवम्बर से धनीपुर मण्डी में कमीशनिंग का कार्य आरंभ होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 71-खैर (अ०जा०) उप निर्वाचन-2024 प्रयोगार्थ बीयू-812, सीयू-630, वीवीपैट-801 मशीनों का प्रथम रैण्डमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर ईएमएस-2.0 के माध्यम से बीयू एवं सीयू-140 प्रतिशत (596) एवं वीवीपैट-150 प्रतिशत (639) का मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति कलैक्ट्रेट स्थिति एनआईसी सभागार में 22 अक्टूबर को किया गया था। प्रथम रैण्डमाइजेशन के पश्चात ईवीएम-वीवीपैट की सूची राष्ट्रीय व राज्यीय दल को हस्तगत करा दी गई थी।
डिप्टी डीईओ पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार को खैर-71 विधानसभा उपचुनाव के 426 बूथों के लिए 596 बैलेट यूनिट, 596 कंट्रोल यूनिट एवं 639 वीवीपैट मशीनों का दूसरा रेंडमाइजेशन कर बूथ आवंटित किया गया। रिजर्व वीवीपैट 213, बैलेट यूनिट 170, कंट्रोल यूनिट 170 रखा गया है। उन्होंने बताया कि 40-40 प्रतिशत बीयू, सीयू और 50 प्रतिशत वीवीपैट को रिजर्व में रखा गया है। खैर उपचुनाव में नोटा को मिलाकर 6 प्रत्याशी मैदान में हैं।
आरओ एवं एसडीएम खैर महिमा ने बताया कि रिजर्व मशीन को मतदान के दौरान ईवीएम में किसी भी प्रकार की आई खराबी के दौरान प्रयोग में लाया जाएगा। वेयरहाउस से जीपीएस युक्त वाहन से धनीपुर मंडी पहुंचाया जा रहा है। ईवीएम कमीशनिंग का कार्य धनीपुर मंडी में सोमवार 4 नवम्बर से किया जाएगा। उन्होंने प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं से कहा कि कमीशनिंग के दौरान आप उपस्थित रहकर पूरी कमीशनिंग प्रक्रिया को देख सकते हैं। इसके लिए मण्डी में व्यापक व्यवस्थाऐं की गई हैं।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक के0 कर्पगम, व्यय प्रेक्षक डोडी जगदीश, जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार, एसडीएम खैर महिमा, एडीआई संदीप कुमार, तहसीलदार गोपालकृष्ण मिश्रा, डीआईओ एनआईसी मयंक गोयल, भाजपा से चुनाव अभिकर्ता जसवीर सिंह, उदयवीर सिंह लोधी व गौरव शर्मा, बीएसपी प्रत्याशी डॉ0 पहल सिंह, आजाद समाज पार्टी से प्रत्याशी अभिकर्ता राजेश दिवाकर, सपा से प्रत्याशी अभिकर्ता हरिओम सिंह एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।