*रोल ऑब्ज़र्वर ने कलैक्ट्रेट में राजनैतिक दलों एवं आरओ, एआरओ के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की*
*रोल प्रेक्षक ने 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष आयु के सभी व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने की अपील की*
*राजनैतिक दल बीएलए बनाकर मतदाता सूची को शुध्द बनाने में सहयोग करें*
*रोल ऑब्जर्वर को निरीक्षण के दौरान कोई बीएलए बूथ पर नहीं मिला*
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे एवं आपत्तियों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रोल ऑब्जर्बर के रूप में नामित आयुक्त, अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ चैत्रा वी. द्वारा रविवार को कलैक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की गई।
मतदाता रोल प्रेक्षक चैत्रा वी. की अध्यक्षता में मतदाता सूची में सुधार के सबन्ध में कलैक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की गई। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेबिल एजेंट बनाने एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग किए जाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची जितनी शुद्ध होगी, निर्वाचन के दौरान उतनी ही आसानी होगी। मतदान के साथ मतदान प्रतिशत भी अच्छा होगा। उन्होंने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र महिला, पुरुष एवं थर्ड जेंडर का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से सम्मिलित कराएं। उन्होंने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्राप्त हो रहे आवेदन पत्रों को स्वीकृत एवं अस्वीकृत किए जाने पर विशेष सावधानी बरतें। बिना किसी भेदभाव के पूर्ण पारदर्शिता से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने या किसी प्रकार का संशोधन करें। संविधान ने प्रत्येक व्यक्ति को मतदान का अधिकार दिया है, जो उसे मिलना ही चाहिए।
रोल ऑब्जर्वर ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि रविवार को निरीक्षण के दौरान बूथ लेवल एजेंट उनको किसी बूथ पर नहीं मिले हैं। इससे प्रतीत होता है कि राजनैतिक दल मतदाता सूची सुधार के प्रति गम्भीर नही हैं। उन्होंने कहा कि अभी समय है वह बूथ लेवल एजेंट नामित कर दें ताकि पात्र मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि दावे आपत्तियों के निस्तारण के समय भी वह मौजूद रहे और नियमानुसार निस्तारण में सहयोग करें।
रोल ऑब्ज़र्वर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची में सुधार के संबंध में समस्याओं एवं सुझावों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने बताया कि जिला एवं तहसील प्रशासन के नेतृत्व में बीएलओ द्वारा सभी बूथों पर अच्छा कार्य किया जा रहा है। कमिश्नर ने कहा कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को होगा, ऐसे में 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी महिला, पुरूषों एवं थर्ड जेंडर का नाम मतदाता सूची में अवश्य सम्मिलित करा लें। मण्डलायुक्त ने ईआरओ नेट पर फार्म 06, 07 एवं 08 के निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की। रोल आब्जर्वर ने इगलास और छर्रा ने जेंडर रेशियो में प्रगति लाने के साथ ही सभी बीएलओ को अच्छे से प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि जिले की 71-खैर विधानसभा में उप निर्वाचन के दृष्टिगत निर्धारित पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 27 नवंबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। 27 नवंबर से 12 दिसम्बर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी जबकि विशेष अभियान के दिन 30 नवंबर एवं 08 दिसबंर को बीएलओ या पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक मतदाता के साथ सूची के उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसम्बर तक किया जाएगा जबकि 06 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन कराया जाएगा।
एडीएम ने बताया कि जिले में 07 विधानसभाओं में 1639 मतदान केंद्रों पर 3016 मतदेय स्थल हैं। जिले का ईपिक रेशियो 59.71 है। वहीं जेंडर रेशियो 875 है जोकि स्टेट एवरेज से अधिक है। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन के समय जिले में कुल 2759880 एवं पुनरीक्षण अभियान की अवधि में 13 नवंबर तक 2764148 मतदाता हो गए हैं, जिसमें विधानसभावार 71-खैर विधानसभा क्षेत्र में 402819, 72-बरौली में 385296, 73-अतरौली में 397070, 74-छर्रा में 380285, 75-कोल में 406895, 76-शहर में 393892 एवं 77-इगलास में 394150 मतदाता शामिल हैं। जिले में 425 शतायु मतदाता और 80 से 99 वर्ष आयु के 19244 मतदाता हैं। वही 3447 पीडब्ल्यूडी वोटर हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 2590 बीएलओ एवं 253 सुपरवाइजर्स द्वारा मतदाता सूची सुधार के लिए कार्य किया जा रहा है।
डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर पंकज कुमार ने बताया कि विगत 29 अक्टूबर से शुरू हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के उपरान्त अभी तक 16448 फार्म-6, 28921 फार्म-7, 11080 फार्म-8 सहित कुल 56453 फार्म प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बैठक के अंत में रोल ऑब्जर्वर एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों एवं सुझावों पर अमल करते हुए मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।
इस अवसर पर अपर आयुक्त वी. के. सिंह, जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य, नगर मजिस्ट्रेट राम शंकर, एसडीएम इगलास शास्वत त्रिपुरारी, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, एसडीएम गभाना विनीत मिश्रा, एसडीएम अतरौली साहिल कुमार, एडीईओ विजय कुमार शर्मा सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी और राजनैतिक दलों से पदाधिकारी उपस्थित रहे।
------