#Breaking_Aligarh: 20नवंबर को जिले में सवेतन अवकाश घोषित, 39.06 लाख रूपये के नकद कैश, अवैध शराब व ड्रग्स जब्त

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि 71-खैर विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के तहत 20 नवंबर को मतदान कराया जाना है। डीईओ ने बताया है उक्त के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में 20 नवंबर मतदान दिवस को जिले में सवेतन अवकाश घोषित कर दिया गया है। 

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैठक 25 नवंबर को

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए 25 नवंबर को अपराहन 03ः30 बजे श्रीमान विशेष न्यायाधीश(एससी/एसटी) एक्ट नोडल अधिकारी, लोक अदालत के विश्राम कक्ष में एक आवश्यक समन्वय बैठक आहूत की गई है। 

अपर जिला जज एवं पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में 14 दिसम्बर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय अलीगढ, बाहय स्थित न्यायालयों में एवं तहसील स्तर पर किया जाएगा। 

राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों, विभागों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलों जैसे- फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन वाद, सेवा सम्बन्धित वाद अन्य दीवानी वाद, अन्य प्रकृति के वाद जो न्यायालयों में लम्बित हो के अतिरिक्त पारिवारिक, वैवाहिक विवादों के .प्रीलिटिगेशन मामलों तथा प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंको, वित्तीय संस्थाओं एवं विभागों में लम्बित/प्रीलिटिगेशन, स्तर के मामलों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आघार पर किया जाएगा|


कारखाना मालिक एवं प्रबंधक जल्द से जल्द जमा कराएं बकाया अर्द्धवार्षिक रिर्टन

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: सहायक निदेशक कारखाना केसी कनौजिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि कारखाना अधिनियम एवं उत्तर प्रदेश कारखाना नियमावली के अन्तर्गत कारखानों के अर्द्ववार्षिक रिर्टन (फार्म-22) माह जुलाई की 15 तारीख तक एवं वार्षिक रिर्टन (फार्म-24) माह जनवरी की 15 तारीख तक ऑनलाइन पोर्टल WWW.UPLABOURACTS.IN के माध्यम से सहायक निदेशक कारखाना कार्यालय में प्रेषित किये जाने का प्रावधान है। उन्होंने जिन कारखानों के द्वारा उक्त रिर्टन अभी तक ऑन लाइन पोर्टल की बेवसाइट के माध्यम से प्रेषित नहीं किये गये हैं उन कारखानों के अधिष्ठाताओं एवं प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि वह अर्द्धवार्षिक रिर्टन फार्म-22 ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जल्द से जल्द भरा जाना सुनिश्चित करें और आगे भी समयान्तर्गत रिटर्न दाखिल करें।

जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए जिले में कुल 39.06 लाख रूपये के नकद कैश, अवैध शराब व ड्रग्स जब्त

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने अवगत कराया है कि 71-खैर विधानसभा उप निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए एफएसटी टीम द्वारा अब तक जिले में 9.36 लाख रूपये नकद कैश, 28.44 लाख रूपये मूल्य की 14779 लीटर अवैध शराब, 1.26 लाख रूपये मूल्य की लगभग 05 किलोग्राम ड्रग्स के जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार जिले में कुल 39.06 लाख रूपये धनराशि के नगद कैश, अवैध शराब व ड्रग्स जब्त किए गए हैं। 

-----

                                                   

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)