#हरदुआगंज में थोक के भाव चल रहें हैं फर्जी जनसेवा केंद्र, कर रहें हैं फर्जीवड़ा

Aligarh Media Desk
0


लाखन सिंह, अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,हरदुआगंज। कोल तहसील के अधीन हरदुआगंज कस्बे ने दर्जनों फर्जी जनसेवा केंद्र संचालित हैं| लेकिन किसी भी अधिकारी की हिम्मत नहीं हैं कि इनको बंद करा सकें| एक जनसेवा केंद्र के यूजर, पासवर्ड पर धड़ल्ले से दूसरा और तीसरा केंद्र चल रहा हैं| इन्ही फर्जी जनसेवा केंद्र संचालकों द्वारा फर्जी आय और EWS प्रमाण पत्र के अलावा फर्जी निवास प्रमाण पत्र के आवेदन किये जाते हैं और खुद ही ग्राम प्रधान और नगर पंचायत की फर्जी रिपोर्ट बनाकर पोर्टल पर अपलोड की जाती हैं|फर्जी प्रमाण पत्र बनबाने हेतु आवेदन के नाम पर आवेदक से एक हजार तक फर्जी जनसेवा केंद्र संचालक बसूल करते हैं| 

ऐसे ही फर्जीवाड़े का खुलासा करने वाला ताज़ा मामला सामने आया हैं| कस्बे से कुछ दूरी पर स्थित सिकंदरपुर माछुआ की ग्राम प्रधान कल्पना देवी ने अपने फर्जी हस्ताक्षर और मुहर से आय प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत की है। आरोपी के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम प्रधान के अनुसार लेखपाल श्यामसुंदर वर्मा ने गांव के एक संपन्न किसान की आमदनी के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने उसके पास 40 बीघा जमीन होने की बात बताई। लेखपाल ने बताया कि उनके पास पहुंचे प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान का पत्र भी शामिल है, जिसमें सालाना आय 45 हजार रुपये दर्शाई गई है।इस पर प्रधान कल्पना देवी हैरत में पड़ गईं। उन्होंने बताया कि हरदुआगंज की बगीची रोड स्थित एक जनसेवा केंद्र से आय प्रमाण पत्र का आवेदन किया गया है। उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले पर कार्रवाई की मांग की। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)