डीईओ ने धनीपुर मण्डी परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतगणना संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को समय से तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत खैर में 20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत धनीपुर मण्डी परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव पुष्कर को निर्देशित किया कि सभी प्रकार की तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को गंभीरता से लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े किसी भी कार्य में लापरवाही क्षम्य न होगी।
विधानसभा उप निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 ने पुलिस, प्रशासनिक एवं लोनिवि के अधिकारियों के साथ बुधवार को धनीपुर मंडी पहुंच कराए जा रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने खैर विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के लिए होने वाली मतदानकर्मियों की रवानगी एवं मतगणना के लिए समुचित व्यस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए रवानगी एवं मतगणना स्थल पर वैरीकेटिंग, विद्युत, पेयजल, फर्नीचर, छाया एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मीडिया सेंटर कक्ष की तैयारियों के साथ ही डिजिटल स्क्रीन लगवाने, इंटरनेट व्यवस्था सहित मतगणना कार्मिकों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रवेश व बैठने के संबंध में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदान कर्मिकों की डिकोडिंग, मतदान सामग्री वितरण एवं मिलान, ईवीएम वितरण एवं जमा किए जाने के सबंध में आरओ एवं एआरओ टेबल पर निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एडीएम न्यायिक अखिलेश कुमार, एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम, आरओ खैर व एसडीएम महिमा, पीडी डीआरडीए भाल चन्द त्रिपाठी, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, बीएसए राकेश कुमार, एआरटीओ प्रवेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार, मण्डी सचिव रामकुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
------