जिला निर्वाचन अधिकारी ने नौरंगीलाल में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण सत्र का किया निरीक्षण
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, खैर | विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 के लिए मतदान कार्मिकों एवं पीठासीन अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण नौरंगीलाल इंटर कालेज में बुधवार से आरम्भ हो गया। नौरंगीलाल इंटर कालेज में बुधवार को दो पालियों में 656 मतदाता कर्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। डीईओ विशाख जी0 ने बुधवार को संचालित प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण कर प्रशिक्षुओं एवं प्रशिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए आवश्यक है कि प्रशिक्षण में समझाए जा रहे बिंदुओं को अच्छे से आत्मसात करें। आप सभी जितने अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, निर्वाचन उतनी ही सरलता से संपन्न होगा।
जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 ने कहा कि खैर विधानसभा में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए आवश्यक है कि मतदान कराने वाले कार्मिक पूरी तरह प्रशिक्षित एवं सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया से भिज्ञ हों। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया कि ईवीएम के सभी तकनीकी पहलुओं के साथ ही विभिन्न प्रपत्रों को भी अच्छे से समझ लें ताकि आप भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप मतदान संपन्न करा सकें।
उन्होंने कहा कि सभी कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त कराया जा चुका है। जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों के तकनीकी पहलुओं, मॉक पोल, ईवीएम की विभिन्न प्रकार की कैटेगरी एवं स्ट्रांग रूम सील किए जाने के दौरान रखी जाने वाली ईवीएम और फार्म 17सी के महत्व के बारे में मतदान कार्मिकों से सवाल-जवाब किए। उन्होंने प्रशिक्षकों को निर्देशित किया कि मतदान प्रतिशत संकलन एप के बारे में भी अच्छे से जानकारी प्राप्त कराएं। सभी कार्मिकों को व्हाट्सएप ग्रुप का सदस्य बनाएं ताकि प्रशिक्षण सामग्री एवं अन्य निर्देश उनको आसानी से प्राप्त हो सकें।
प्रशिक्षण के दौरान सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एडीएम न्यायिक अखिलेश कुमार, पीडी डीआरडीए भाल चन्द त्रिपाठी, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, डीआईओएस डा0 सर्वदानंद, बीएसए राकेश कुमार सिंह, डा0 पी0 कुमार, मास्टर ट्रेनर शहाबुद््दीन समेत अन्य मास्टर ट्रेनर्स एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
-----