अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अमित भारद्वाज युवा जिला उपाध्यक्ष रणजीत चौधरी जिलाध्यक्ष प्रशांत कौशिक, सैनिक प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष मानसिंहतोमर उपाध्यक्ष दुर्ग पाल सिंह व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गौरव दुवे एवं सोनू सविता के नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से मिले।
पिसावा थानांतर्गत गांव मीरपुर दहोडा में पिछले माह 17अक्टूबर को बिजली के खम्बे से बाइक टकराने के कारण एक्सीडेंट में घायल हो गया| एक माह बाद ईलाज की दौरान उसकी मृत्यु हो गई|अब कुछ दिनों बाद मृतक के परिजनों द्वारा गांव के ही कुछ लोगों को साजिशन फ़साने की कोशिश कर रहे है। उक्त मामले में थाना पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर उचित कार्यवाही कर बेगुनाहों को बचाने की मुलाकात की वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने C.O को सख़्त निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार से ग्रामीणौ को परेशान न किया जाये वहीं जिला अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने कहा कि हम पुलिस की मनमानी नहीं चलने देंगे न ही किसी भी निर्दोष का शोषण होने देंगे|
इस अवसर पर गौरव दुबे पुनीत शर्मा, नितिन जादोन, बबलू सैनी व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।