➡ कर्ज उतारने के उद्धेश्य से लूट की रची थी झूठी साजिश
अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|थाना महुआखेडा पुलिस टीम ने झूठा मुकदमा पंजीकृत कराने वाला शातिर अभियुक्त/वादी को मय लूट के 3 लाख 50 हजार रुपये सहित किया गिरफ्तार। अपराध की रोकथाम एवं शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी द्वितीय महोदय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी महुआखेडा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 345/2024 धारा 309(4) बीएनएस में वांछित अभियुक्त 1.धर्मवीर पुत्र चरन सिंह 2.सत्यवीर पचौरी पुत्र चरन सिंह निवासीगण ग्राम नहलोई थाना सासनी जनपद हाथरस को अलीपुर हाइवे के नीचे से लूट के 3 लाख 50 हजार रुपये सहित गिरफ्तार किया गया ।
_वादी द्वारा पूछताछ पर बताया कि हम पर करीब 8-9 लाख रुपये कर्ज होने के कारण कर्ज न देना पडे इसलिये मैने और पुनीत (वादी का भाई) व सत्यवीर (वादी का भाई) ने मिलकर षडयंत्र लूट का मुकदमा लिखा दिया था । जबकि मेरे व मेरे भाई के साथ लूट की कोई घटना नही हुई थी । मैने व पुनीत ने सारा रुपया उस दिन सत्यवीर को बुलाकर दे दिया था जो रुपया लेकर चुपके से चला गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.धर्मवीर पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम नहलोई थाना सासनी जनपद हाथरस (वादी)
2.सत्यवीर पचौरी पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम नहलोई थाना सासनी जनपद हाथरस (वादी का भाई)
गिरफ्तारी स्थान-
अलीपुर हाइवे के नीचे से ।
बरामदगी-
तीन लाख पचास हजार रूपये(3,50,000 रूपये)
पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री सत्यवीर सिंह
2.उ0न0 श्री मो0 नफीस अहमद
2.का0 264 समीरूद्दीन
3.का0 1129 दीपक आर्य