दिल्ली विधान सभा में डॉ.अवनीश राही को मिला "भारत विभूषण-2024" राष्ट्रीय पुरस्कार

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल, दिल्ली स्थित| दिल्ली विधान सभा के मुख्य मंत्री सभागार में अलीगढ के विद्यावाचस्पति डॉक्ट्रेट की मानद् उपाधि से अलंकृत वरिष्ठ एवं प्रख्यात साहित्यकार, शिक्षाविद् गीतकार डॉ.अवनीश राही को दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष माननीय राम निवास गोयल के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार *"भारत विभूषण-2024"* से विभूषित किया गया। जिसमें विधान सभा अध्यक्ष ने गीतकार डॉ. राही को मेडल पहनाकर "भारत विभूषण स्मृति-चिन्ह" व ताम्र-पत्र के साथ शाॅल उढाकर कर सम्मानित किया।

   इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल रिफॉर्म एंड हायर एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में यह राष्ट्रीय सम्मान गीतकार डॉ.अवनीश राही को उनके द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे राष्ट्रीय मूल्यों और विरासत को बढावा देने में साहित्यिक उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया गया है।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र,छत्तीसगढ,राजस्थान,उत्तराखण्ड,बिहार सहित पूरे भारत का प्रतिनिधित्व रहा।
     इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि साहित्य न केवल समाज का दर्पण होता हैं, बल्कि वह दीपक भी होता हैं, जो समाज का ध्यान उसकी बुराइयों की ओर इंगित करता है और एक आदर्श समाज का रूप प्रस्तुत करता है। इसी संदर्भ में गीतकार डॉ.अवनीश राही का साहित्य "समाज की धरोहर" है जो समाज में व्याप्त बुराईयों और कुरितियों पर प्रहार कर, आदमी से आदमी को जोड़ने का काम करता है।
    हीरालाल बारहसैनी कालेज अलीगढ में व्याख्याता पद पर आसीन गीतकार डॉ.अवनीश राही ने राष्ट्रीय पुरस्कार "भारत विभूषण-2024" प्राप्त करते हुए कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं अपितु पूरे साहित्य-समाज का है,हर छोटे-बडे कलमकार का है। इस सम्मान को मिलने से मेरी साहित्य और समाज के प्रति जिम्मेदारी और ज्यादा बढ गई है।
    गीतकार राही ने यह सम्मान अपने साहित्यिक गुरू पद्म भूषण डॉ. गोपालदास नीरज व अपनी प्रथम-कलम पिता श्रद्धेय महाकवि अमरसिंह राही को समर्पित किया है।
     जहां अलीगढ को यह सम्मान मिलने पर अलीगढ वासियों में हर्ष व्याप्त है, वहीं गीतकार डॉ. राही को बधाई देने वालों का तांता लगा है।


    ज्ञातव्य हो कि गीतकार डॉ.अवनीश राही अब तक सैंकडों गीतों की रचना कर चुके हैं। आपके लिखे गीतों के तमाम म्यूजिक एलबम कैसेट,सीडी,डीवीडी देश की नामचीन कंपनियां जैसे टी-सीरीज, वीनस, टिप्स, लारा आदि जारी कर चुकी हैं। इतना ही नहीं आज आपके लिखे गीतों को कुमार सानू ,उदित नारायण, अलका याज्ञनिक अनुराधा पौडवाल अनूप जलोटा, साधना सरगम, रविन्द्र जैन,शाहिद माल्या,तृप्ति शाक्या,शबाब साबरी,दामोदर राव सरीखे बॉलीवुड पार्श्वगायक अपनी आवाज दे चुके हैं। इससे प्रथक आज आप मुंबई की कई बडें पर्दे की हिन्दी फीचर फिल्मों के लिए भी गीत लिख रहे हैं जिनमें मिशन वर, प्यार तो हमेशा रहेगा और राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फूले का नाम उल्लेखनीय है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)