कार्मिक समेत विभिन्न निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक पोस्टल बैलेट से कर सकेंगे मतदान
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: रिटर्निंग आफिसर 71-खैर विधानसभा एवं उप जिलाधिकारी खैर महिमा राजपूत ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान कार्य में लगाये गये कार्मिकों, वीडियोग्राफर, माइक्रोऑब्जर्वर, सैक्टर व जोनल ऑफीसर व मतदान पार्टियों एवं सुरक्षा कार्मिकों के लिए लगाये गये वाहनों के चालक एवं क्लीनरों को पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए रिटर्निंग ऑफीसर के मुख्यालय तहसील खैर में न्यायालय उप जिलाधिकारी खैर कक्ष में पोस्टल बैलट से मतदान करने के लिए फैसिलिटेशन केन्द्र स्थापित किया गया है।
उन्होंने मतदान के दौरान विभिन्न निर्वाचन कार्यों में लगे उक्त कार्मिकों को अवगत कराया है कि वह मतदान के दिन 20 नवंबर को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक पोस्टल बैलट से मतदान करना सुनिश्चित करें।
उपचुनाव में 227 बूथों पर होगी वेबकास्टिंग, 20 नवंबर को होगा मतदान
आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप वेबकास्टिंग के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: विधानसभा उपचुनाव के लिए बूथ पर लाइन में मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाताओं से लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती समेत विभिन्न गतिविधियों पर तीसरी ऑख की पैनी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के प्रयास पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शांतिपूर्ण मतदान और उपद्रवियों से निपटने के लिए संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जा रही है।
जिलाधिकारी विशाख जी0 ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी, इसके लिए कलैक्ट्रेट मीटिंग हॉल में कंट्रोल रूम बनाया गया है। खैर विधानसभा के 227 मतदेय स्थलों को वेबकास्टिंग के लिए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि खैर विधानसभा में उप निर्वाचन के लिए बूथों का चिन्हींकरण कर लिया गया है। 20 नवंबर मतदान के दिन 426 मतदेय स्थलों पर मतदान कराया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 227 मतदेय स्थलों की लाइव वेबकास्टिंग कराई जाएगी। मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की सभी प्रकार की सुविधाओं को सुचारू करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
-----