Delhi: गीतकार डॉ.अवनीश राही को मिलेगा "भारत विभूषण-2024" पुरस्कार

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: गत् माह विद्यावाचस्पति डॉक्ट्रेट की मानद् उपाधि से विभूषित अलीगढ़ महानगर के जाने-माने वरिष्ठ साहित्यकार,गीतकार एवं शिक्षाविद् डॉ अवनीश राही को राष्ट्रीय मूल्यों और विरासत को बढ़ावा देने में साहित्यिक उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार "भारत विभूषण-2024" से सम्मानित किया जाएगा। गीतकार डॉ॰ राही को यह सम्मान 22 नवंबर  2024 को नई दिल्ली स्थित "दिल्ली विधानसभा" के "मुख्यमंत्री सभागार" में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष माननीय राम निवास गोयल जी के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया जाएगा।

     यह जानकारी इंस्टीट्यूट फाॅर सोशल रिफॉर्म एंड हायर एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल भूषण ने दी। उन्होंने एक पत्र जारी कर कहा कि अलीगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अवनीश राही को यह "राष्ट्रीय सम्मान" उनके द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनहित, समाजहित व देशहित मे किए जा रहे उनके अतुलनीय योगदान हेतु विशेष उपलब्धियों के लिए दिया जा रहा है। गीतकार डॉ.अवनीश राही के साहित्य लेखन में जहां एक ओर भूख, गरीबी, बेकारी के सुलगते प्रश्नों की चीख सुनाई देती है, वहीं दूसरी ओर मानवीय संवेदनाओं की पीड़ा मुखरित होती है।

        वर्तमान में हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज अलीगढ़ में व्याख्याता पद पर आसीन गीतकार अवनीश राही ने अब तक विविध पहलुओं पर विविध रसों से सराबोर लगभग 1000 से भी अधिक गीतों की रचना की है, जिनमें 100 ऑडियो/वीडियो कैसेट,सीडी/डीवीडी म्यूजिकल एल्बम के रूप में विभिन्न कंपनी जैसे टी-सीरीज, टिप्स, वीनस, लारा,चंदा,जेवीएल, शबनम,राहुल, सिसोदिया,ट्रेजर,साई रिकॉर्ड्स आदि से रिलीज़ हो चुके हैं, जिनमें कुमार सानू ,उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल,अल्का याज्ञनिक,साधना सरगम,अनूप जलोटा, शाहिद माल्या,तृप्ति शाक्या, खुशबू जैन, वंदना वाजपेयी,देबाशीषदास गुप्ता, शबाब साबरी, दामोदर राव,राजा हसन सरीखे पार्श्वगायक अपनी आवाज़ दे चुके हैं। साथ ही गीतकार डॉ. राही  मुंबई में बॉलीवुड हिन्दी फीचर फिल्म "प्यार तो हमेशा रहेगा", "मिशन आॅवर" और "राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले" के लिए गीत लिख रहे हैं।

वाकई अलीगढ़ के लिए यह गौरव का क्षण है कि पूरे भारत से साहित्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपलब्धियां हासिल करने पर राष्ट्रीय पुरस्कार "भारत विभूषण-2024" के लिए अलीगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ॰ अवनीश राही को चुना गया है। जो आज महाकवि नीरज के गीतों की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)