DM की अध्यक्षता में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण के संबंध में बैठक संपन्न

Aligarh Media Desk
0


इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में 1 लाख 4 हजार 272 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण के संबंध में बैठक आहुत की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 सर्वदानंद ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण के संबंध में प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के लिए हाईस्कूल परीक्षा में 50943 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 53329 परीक्षार्थियों समेत कुल 1 लाख 4 हजार 272 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जबकि विगत वर्ष 1 लाख 6 हजार 340 पंजीकृत थे। 

 जिलाधिकारी विशाख जी0 ने बोर्ड परीक्षाओं की पवित्रता एवं शुचिता बनाए रखने के लिए उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित एवं सत्यापित किए जा रहे परीक्षा केंद्रों का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड भी देख लिया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं हरहाल में नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में पहुॅच मार्ग समेत चाहरदीवारी, फर्नीचर, सुरक्षा व्यवस्था एवं बुनियादी सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाए। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे। सभी तैनात 30 अधिकारी विद्यालयों का सत्यापन स्वंय ही करेंगे। डीएम ने निर्देश दिए कि परीक्षाओं के दृष्टिकोण से सुरक्षा के मानकों से समझौता न किया जाए। 


एडीएम पंकज कुमार ने कहा कि जिले स्तर और लगाए गए सभी अधिकारियों को 5 से 6 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र सत्यापन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बार लगभग 1600 परीक्षार्थियों की संख्या घटी है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र चारदीवारी युक्त , सीसीटीवी युक्त और स्ट्रांग रूम भी बनाया जाएगा। परीक्षा केंद्र इस प्रकार से निर्धारित किए जाएं कि पुनर्परीक्षा न करानी पड़े। 

-------


तीन दिवसीय प्र
शिक्षण में अनुपस्थित मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण विकास भवन में 18 नवंबर को

अलीगढ़ 16 नवंबर 2024 (सू0वि0): प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि खैर विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण 13,14 व 16 नवम्बर को नौरंगीलाल इण्टर कालेज में प्रदान किया गया। उक्त अवधि में कुछ कार्मिक अनुपस्थित रहे है, अनुपस्थित कार्मिकों को पुनः अवसर प्रदान करते हुये 18 नवम्बर, 2024 को प्रातः 10ः30 बजे से विकास भवन स्थित सभागार में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। सीडीओ स्पष्ट किया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के पुनः अनुपस्थिति पाये जाने पर उनका वेतन रोकने व उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुये विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

------

                                                                  

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)