भुकरावली उर्वरक भंडारण केंद्र का निरीक्षण कर उपलब्ध स्टाॅक के बारे में की जानकारी
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा गुरूवार को गभाना तहसील क्षेत्र में खाद वितरण केंद्र, बाजरा एवं धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करने के उपरांत भुकरावली स्थित उर्वरक गोदाम का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उर्वरक भंडारण केंद्र भुकरावली के निरीक्षण के दौरान सहायक निबंधक सहकारिता कृष्ण कुमार ने बताया कि जिले में धनीपुर एवं भुकरावली में उर्वरक के दो गोदाम हैं। गुरूवार को दोनों गोदामों के माध्यम से 410 मीट्रिक टन (8200 बैग) डीएपी विभिन्न सहकारी समितियों पर वितरण के लिए भेजी गई है। भुकरावली गोदाम में अभी 638 मीट्रिक टन डीएपी अवशेष है जिसे आगामी दिनों में वितरण के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को डीएपी की रैक लगने की संभावना है, जिस पर जिलाधिकारी ने एआर काॅपरेटिव को निर्देशित किया कि उनके स्तर से 10-11 नवंबर को डीएपी की रैक लगाए जाने के संबंध में अर्द्धशासकीय पत्र प्रेषित कराया जाए, ताकि किसानों को डीएपी की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके।
सोमना स्थित दो उर्वरक वितरण केंद्र के निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर गुरूवार को 18-18 मीट्रिक टन डीएपी की आपूर्ति के सापेक्ष व्यवस्थित ढ़ंग से डीएपी का वितरण होना पाया गया। केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि 04 व 05 नवंबर को भी डीएपी का वितरण किया गया है। डीएम ने एआर काॅपरेटिव को निर्देशित किया कि जिले की सभी तहसीलों में आवश्यकतानुरूप उर्वरक की आपूर्ति कराते हुए सुव्यवस्थित ढ़ंग से वितरण सुनिश्चित कराया जाए।
उप मण्डी स्थल गभाना के निरीक्षण में पाया गया कि मंडी परिसर में बाजरा एवं धान का 01-01 क्रय केंद्र संचालित है। केंद्र प्रभारी बबिता कुमारी ने बताया कि अब तक 39 किसानों से 2625 रूपये प्रति कुंतल की दर से 978 कुंतल बाजरा की खरीद की गई है, जोकि 31 दिसंबर तक चलेगी। उन्हांेने बताया कि विगत वर्ष में 02 क्रय केंद्रों के माध्यम से 485 किसानों से 20 हजार कुंतल बाजरा खरीदा गया था। जिलाधिकारी ने कम खरीद पर नाराजगी प्रकट करते हुए विगत वर्ष में बाजरा विक्रय करने वाले किसानों से दूरभाष पर एवं लेखपालों के माध्यम से संपर्क स्थापित कर अधिकाधिक बाजरा क्रय कर लक्ष्य की पूर्ति की जाए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम गभाना विनीत कुमार मिश्रा, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, एआर काॅपरेटिव कृष्ण कुमार, डिप्टी आरएमओ राजीव कुलश्रेष्ठ, डीटीएम अंकुल जैन, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रीतेश कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।