#छर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फर्ज़ी मेडिकल एवं गर्भवती महिलाओं से अवैध वसूली ने तूल पकड़ा

Chanchal Varma
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल, छर्रा | मंगलवार को संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के बैनर तले छर्रा सीएससी केन्द्र पर व्याप्त भ्रष्टाचार विरूद्ध सांकेतिक धरना दिया गया जिसकी अध्यक्षता मोर्चा सह -संयोजक जितेंद्र शर्मा ने एवं संचालन मण्डल संयोजक ओबीसी मोर्चा सुनहरी यादव व अर्जुन सिंह ने किया सभी किसान भाई छर्रा सांकरा मार्ग पर एकत्रित हुए जहां से बाजार में सड़कों पर सीएससी अधीक्षक होश में आओ आदि नारे लगाते हुए सीएससी केन्द्र पहुंचे और बहार सड़क पर धरना देना प्रारंभ कर दिया| मोर्चा सह -संयोजक जितेंद्र शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि छर्रा सीएससी केन्द्र पर तैनात अधीक्षक कुशलपाल द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार विरूद्ध स्थानीय किसानों मजदूरों गरीबों का इलाज के नाम पर शोषण किया जाता है| 

फर्ज़ी मेडिकल एवं गर्भवती महिलाओं से अवैध वसूली की जाती है जिसकी शिकायत पूर्व में भी जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, सीएमओ अलीगढ़ से की जा चुकी है किंतु आज़ तक कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टा जिससे भ्रष्टाचारीयों के हौंसले बुलंद हो गये है| परिणामस्वरूप  4 नवंबर को सीएससी केन्द्र अधीक्षक द्वारा थाना दादों पर बुलवाकर शिकायतकर्ताओं पर दबाव बनाया गया धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार अतरौली  को मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया| इस अवसर पर मोर्चा तहसील महासचिव ज्ञानेश लोधी, ग्राम संयोजक पनिहारा वीरेंद्र लोधी, प्रवीण यादव, आदि सैकड़ों किसान,मजदूर मौजूद रहे|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)