BJP जिला पंचायत अध्यक्ष की फैक्टरी से चोरी, नम्बर बढ़ाने के लिए पुलिस ने कर दी ये हरकत...

Aligarh Media Desk
0


पुलिस ने शक के आधार पर सूचना  देने वाले चोकीदार को ही हिरासत में ले लिया| और घंटो पूछताछ की

अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज। भाजपा नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह के पति ठा. श्यौराज सिंह की भोजपुर गांव के पास स्थित सीमेंट ईंट फैक्टरी से ट्रांसफॉर्मर का सारा सामान व तार अन्य उपकरण चोरी कर लिया गया।  फैक्टरी में तैनात चौकीदार, सलमान ने ठाकुर प्रवीण राज के पीआरओ अजय शर्मा को इसकी सूचना दी | सूचना पर पहुंची |पुलिस ने शक के आधार पर सूचना  देने वाले चोकीदार को ही हिरासत में ले लिया| और घंटो पूछताछ की| पुलिस के मुताबिक चौकीदार 24 अक्तूबर से घर पर था। सोमवार को घटना की जानकारी होने पर फैक्टरी पहुंचा और बचने के लिए खुद को बदमाशों द्वारा बंधक बनाए जाने की कहानी पुलिस को सुनाई। पुलिस ने उसे व एक अन्य को भी हिरासत में लिया। लेकिन बाद में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भातीय न्याय संहिता २०२३ की धारा ३०३(२) के तहत मुक़दमा दर्ज किया| पुलिस ने यह मुक़दमा ठाकुर प्रवीण राज की तहरीर पर दर्ज किया है| 


जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर 11 बजे पुलिस को सूचना दी कि बदमाशों ने रविवार फैक्टरी में धावा बोल दिया और उसे बंधक बनाकर ट्रांसफॉर्मर से सामान लूटकर लें गए। मामला जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार से जुड़ा था इसलिए थाना प्रभारी और सीओ अतरौली मौके पर पहुंच गई। खुद के नम्बर बढ़ाने के लिए फैक्ट्री के चौकीदार को ही शक के आधार पर हिसासात में लेकर घंटो परेशान किया| चोरी गए उपकरणों की अनुमानित कीमत लगभग 4-5 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस के मुताविक प्राथमिक जांच में चौकीदार के बयानों में विरोधाभास होने के चलते पुलिस ने उसे और उसके मामा के लड़के शारिक अली को हिरासत में लिया। सीओ अतरौली ने बताया कि कि चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी मिली तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज किया गया है| 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)