#Job न्यूज़| स्थायी लोक अदालत में पेशकार के पद के लिए 05 दिसंबर तक करें आवेदन

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिले में स्थायी लोक अदालत में पेशकार के एक पद पर नियुक्ति के लिए 05 दिसम्बर 2024 की सांय 05 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। 

उन्होंने बताया कि जिला न्यायालय अथवा कलैक्ट्रेट न्यायालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अधिकतम 02 वर्ष के लिए 9000 रूपये के मानदेय पर स्थायी लोक अदालत में पेशकार के पद पर अनुबंधित किया जाना है। उन्होंने बताया कि पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र, फोटो, जन्मतिथि, सेवानिवृत्ति की अभिप्रमाणित छायाप्रतियों सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में स्वयं अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ आवेदक को दो लिफाफे संलग्न करने होंगे जिस पर 27-27 रूपये के डाक टिकट लगे हों। अधिक जानकारी कार्यालय के साथ ही जिला न्यायालय की वेबसाइट districts.ecourtsgov.in/aligarh-district से प्राप्त कर सकते हैं।

-----

       


                                                         

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)