डीएम-एसएसपी द्वारा यूपीपीएससी परीक्षा केन्द्रों का किया गया भ्रमण एवं निरीक्षण

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| श्री विशाख जी0 एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा के चलते विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया ।

प्रथम पाली में परीक्षा केन्द्र श्री एसएमबी इण्टर कॉलेज, श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय एवं श्री टीकाराम कन्या इण्टर कॉलेज अलीगढ़ का भ्रमण कर शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा को नकलविहीन एवं पारदर्शी बनाने हेतु परीक्षा केन्द्रों के आस-पास अनावश्यक लोग इकट्ठा न हों यदि कोई संदिग्ध प्रतीत होता है तो उसकी तुरन्त जाँच की जाए|

_गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा आज दि0 22.12.24 को दो पालियों (प्रथम पाली प्रातः 09:30 से 11:30 बजे एवं द्वितीय पाली अपराह्न 02.30 से 04.30 बजे) में जनपद के निर्धारित 25 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई जा रही है उक्त परीक्षा में 11520 परीक्षार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं । उक्त परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट , स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है । परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु 25- सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं उ0नि0/ मु0आ0/आरक्षी/ महिला आरक्षी भी तैनात किये गये हैं ।

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ यातायात व्यवस्था हेतु व्यापक पुलिस प्रबंध किये गये हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)