अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|अतरौली पुलिस टीम नें एक युवक को अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है|अपराध की रोकथाम एवं अवैध शस्त्र कारतूस रखने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अतरौली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त तुलसी उर्फ प्रबल शर्मा पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम तेवथू थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ को महलवार स्कूल के पीछे बाग से गिरफ्तार किया । जामा तलाशी से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 750/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
थाना अकराबाद पुलिस टीम ने अवैध नशीले पदार्थ गाँजा सहित शातिर अभियुक्त किया गिरफ्तार
जनपद में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अकराबाद पुलिस टीम ने अभियुक्त वीरु पुत्र प्रेम बाबू हाबूडा निवासी करहला रोड अकराबाद थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ को 1 किलो 200 ग्राम अवैध गाँजा सहित धर्मपुर गांव की ओर केलनपुर नहर के पास बम्बे की पटरी से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 648/24 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया ।