इंटरलॉकिंग काम करवा रहें जवां चेयरमैन प्रतिनिधि पर हमला, मामला दर्ज

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज। जवाँ नगर पंचायत चेयरमैन के प्रतिनिधि पिंटू सूर्यवंशी और उनके भाई सहित अन्य लोगों पर शुक्रवार की शाम कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमेडंडे और सरिया से पीटने के साथ चेयरमैन प्रतिनिधि की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। इस मामले में मिली तहरीर की आधार पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है।

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल को मिली जानकारी की अनुसार शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय के सामने वह इंटरलॉकिंग का काम करा रहे थे। इसी दौरान संजय शर्मा, नरेंद्र शर्मा, चमन खां, मकबूल, अजय शर्मा, गौरव शर्मा, इमरान खां, अनीश खां, सादिक खां और सलीम खां आए। चमन खां और संजय शर्मा ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गालियां देना शुरू कर दिया।

इसी बीच उनके भाई आकाश, अमित, गौरव आदि आ गए और गाली-गलौज का विरोध किया। इस पर आरोपियों ने डंडों और सरियों से हमला कर दिया। पिंटू सूर्यवंशी के अनुसार इसमें उनके सहित भाई आकाश, अमित, गौरव के काफी चोटें आई हैं। इलाका थाना पुलिस के अनुसार मामले में दो लोगों के घायल होने की बात कही गई थी। हालांकि पुलिस नें तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)