अलीगढ मीडिया डिजिटल,अलीगढ़। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने 2.35 करोड़ रुपये के बच्चों के खेलने वाले मनोरंजन बैंक की नोटों की गड्डी के साथ एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो ट्रॉली बैग में 500-500 रुपये के 470 जाली नोटों की गड्डी, एक पिस्टल 32 बोर, दो मैग्जीन व 41 जिंदा कारतूस मिले हैं। ये जाली नोटों को असली नोटों से बदलने का धंधा करते थे।
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि सिविल लाइंस पुलिस ने बदायूं के थाना अल्हापुर के मोहल्ला किरा ककराला निवासी सलीम व हसनैन के अलावा जम्मू कश्मीर के सोपिया थाना क्षेत्र के कुटपोरा निवासी बसाहत हमीद व सोपिया के हिरपुरा निवासी मुख्तार अहमद वानी को थाना सिविल लाइंस अलीगढ़ के निजामी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। चारों वर्तमान में न्यू सर सैय्यद नगर के एक अपार्टमेंट में रह रहे थे। इनके पास से दो ट्रॉली बैग में 500-500 रुपये के 470 नोटों की गड्डी मिली है|
थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा फर्जी नोटों की तस्तरी में चार शातिर अभियुक्त किये गिरफ्तार
कब्जे से एक अवैध पिस्टल .32 बोर, दो मैगजीन व 41 जिन्दा कारतूस तथा दो ट्रोली बैग जिनमें फर्जी 500-500 रू0 के नोट (कुल 470 गड्डी) बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय श्री अभय कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन श्री राजवीर सिंह परमार के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने गश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.सलीम पुत्र सादिक नि0 वार्ड नं0 17 मौहल्ला किरा ककराला थाना अल्हापुर जनपद बदायूं, 2.मुख्तार अहमद वानी पुत्र अब्दुल मजीद वानी निवासी हिरपुरा थाना हिरपुरा जिला सोपिया जम्मू कश्मीर, 3.बसारत हमीद पुत्र अब्दुल हमीद वानी निवासी कुटपोरा थाना सोपिया जिला सोपिया जम्मू कश्मीर, 4. हसनैन पुत्र असगर अली निवासी बार्ड न0 20 ककराला थाना अल्हापुर जनपद बदायुं हाल पता न्यू सर सय्यद नगर अलशेर अपार्टमेन्ट जी – 1 थाना सिविल लाइन अलीगढ़ को निजामी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल 32 बोर व दो मैगजीन व 41 जिन्दा कारतूस व दो ट्रॉली बैग जिनमें 500 - 500 के फर्जी नोट भरे हुये (कुल 470 गड्डी प्रत्येक नोट पर भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा है) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0- 584/2024 धारा 179/318(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
अपराध कारित करने का तरीका-
बरामद पिस्टल व फर्जी नोटों के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने बताया कि ये लोग वीडियो कॉल पर दूर से फर्जी नोटों से भरा हुआ बैग खोलकर दिखाकर विश्वास दिलाते है कि ये सब असली जैसे ही नोट है जिससे देखने वाले को विश्वास हो जाता है । कि ये नोट बैंक में तो नहीं चलेगे लेकिन बाजार में धडल्ले से चलेगें, यह लोग पचास लाख रूपये के फर्जी नोटों के बदले में पन्द्रह लाख रूपये असली ले लेते हैं, ऐसा ये कई बार कर चुके हैं और लोगों को ठग चुके हैं तथा विपरीत परिस्थितियों को अपने पक्ष में बदलने के लिये पिस्टल व कारतूस का प्रयोग करते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त एवं आपराधिक इतिहास-
1. सलीम पुत्र सादिक निवासी वार्ड नं0 17 मौहल्ला किरा ककराला थाना अल्हापुर जनपद बदायूं
• मु0अ0सं0 0167/2021 धारा 323, 324, 325, 504, 506 भा.द.वि. थाना अलापुर बदांयू
• मु0अ0सं0 0615/2016 धारा 342, 353, 506, 511 भा.द.वि. थाना अलापुर बदांयू
• मु0अ0सं0 0805/2017 धारा 308, 308, 323, 323, 325, 325, 504, 504 भा.द.वि. थाना अलापुर बदांयू
• मु0अ0सं0 0440/2018 धारा 147, 323, 427, 504, 506 थाना कैण्ट जिला बरेली
• मु0अ0सं0 584/2024 धारा 179/318(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट
2. मुख्तार अहमद वानी पुत्र अब्दुल मजीद वानी निवासी हिरपुरा थाना हिरपुरा जिला सोपिया जम्मू कश्मीर ।
• मु0अ0सं0- 584/2024 धारा 179/318(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट
3. बसारत हमीद पुत्र अब्दुल हमीद वानी निवासी कुटपोरा थाना सोपिया जिला सोपिया जम्मू कश्मीर
• मु0अ0सं0- 584/2024 धारा 179/318(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट
4. हसनैन पुत्र असगर अली निवासी बार्ड न0 20 ककराला थाना अल्हापुर जनपद बदायुं हाल पता न्यू सर सय्यद नगर अलशेर अपार्टमेन्ट जी– 1 थाना सिविल लाइन अलीगढ़
• मु0अ0सं0 584/2024 धारा 179/318(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट
• मु0अ0सं0 0440/2018 धारा 147, 323, 427, 504, 506 थाना कैण्ट जिला बरेली
बरामदगी-
1. एक अवैध पिस्टल 32 बोर व दो मैगजीन नाजायज व 41 जिन्दा कारतूस
2. दो ट्रॉली बैग जिनमें फर्जी 500 - 500 के नोटों से भरे हुये (470 गड्डी)