चंचल वर्मा/लाखन सिंह, अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| अलीगढ़ के हरदुआगंज कस्बे में तांगा स्टैंड पर स्थित प्राचीन हनुमान बालाजी मंदिर के अस्तित्व को खत्म करने का प्रयास नगर पंचायत हरदुआगंज कर रही है| प्रदेशभर में एक तरफ जहां हिंदूवादी संगठन मुस्लिम आबादी में विलुप्त हो चुके मंदिरों के मिलने के बाद उनके जीर्णोद्धार के लिए बवाल काट रहे हैं, तो वहीं हरदुआगंज नगर पंचायत हिंदू बाहुल्य आबादी में बने प्राचीन हनुमान 'बालाजी मंदिर' के ऊपर दुकाने बनाकर उसके अस्तित्व को ख़त्म करने का काम कर रहीं हैं|
इन दुकानों के बीचो-बीच में स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर के ऊपरी भाग को पूरी तरह से खत्म करके झीना निकाल दिया गया है| जिससे वह मंदिर का ऊपरी गुंबद का अस्तित्व लगभग खत्म हो गया है| इसको लेकर क़स्बा हरदुआगंज में नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ काफी गुस्सा है| हालांकि नगर पंचायत हरदुआगंज की अधिशासी अभियंता का कहना है कि हरदुआगंज नगर पंचायत की आमदनी का कोई विशेष स्रोत नहीं है, पुरानी दुकानों के ऊपर दूसरी मंजिल पर 13 नई दुकान बनवाई जा रही है, जिनकी नीलामी करके आमदनी का स्रोत बनाया जाएगा|
वही वही तांगा स्टैंड पर बना नहीं इन दुकानों के निर्माण को लेकर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष तिलक राज यादव का कहना है कि वर्तमान अध्यक्ष जिस तरह से पुरानी दुकान के ऊपर नई दुकान बना रहे हैं वह गलत है, पुरानी दुकानों का लेंटर (छत) जर्ज़र हो चुकी है उसी के ऊपर नई छत बनाना गलत हैं|
मंदिर को पाटे जाने की बात पर उन्होंने कहा कि यदि मंदिर के ऊपरी हिस्से को ख़त्म किया जा रहा हैं तो वह भी गहत हैं| फ़ोन पर हुईं बातची में उनके यह भी कहा कि दुकानों को बनाए जाने के लिए कोई टेंडर प्रक्रिया नहीं की गई है| यह सिर्फ अपने लोगों को फायदा पहुंचाने का इरादा है| वहीं स्थानीय लोगों ने भी के वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यकल्पों को लेकर काफ़ी नाराजगी हैं लोगों का कहना है कस्बे में किसी भी मंदिर का सौन्दर्यरीकरण नहीं कराया हैं|