#Aligarh: कमिश्नर के प्रयासों से तालानगरी में जल्द संचालित होगी ईएसआई डिस्पेंसरी

Aligarh Media Desk
0
कमिश्नर चैत्रा वी0: फोटो-अलीगढ मीडिया डिजिटल 


👉चैत्रा वी. ने डिस्पेंसरी स्थापना के संबंध में निदेशक को लिखा पत्र

अलीगढ़ 13 दिसंबर 2024 (सू0वि0): आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ चैत्रा वी. द्वारा उद्यमियों, मजदूर संघ एवं औद्योगिक एसोशिएशन की मांग पर औद्योगिक क्षेत्र तालानगरी में ईएसआई के माध्यम से संचालित डिस्पेंसरी स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में निदेशक राज्य कर्मचारी बीमा निगम को अग्रेतर कार्यवाही के लिए पत्र जारी किया गया है। 

विदित रहे कि जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस शिशिर शर्मा, अध्यक्ष मेटल उद्योग वर्कर्स यूनियन तालानगरी एवं अध्यक्ष जायडस वैलनेस स्टॉफ एसोसिएशन मन्जूरगढी राहुल यादव मण्डलायुक्त को संबोधित पत्र में मजदूरों की चिकित्सा सम्बन्धी समस्याओं व उनके चिकित्सा सम्बन्धी बढ़ते हुए खर्चे को देखते हुए अलीगढ़ के तालानगरी क्षेत्र में ईएसआई अस्पताल की स्थापना किये जाने का अनुरोध किया गया है। जिससे क्षेत्र से सम्बन्धित मजदूर वर्ग के लोग आकस्मिक परिस्थितियों व कम खर्च में सुलभ व अच्छा इलाज करा सके। इसके साथ ही मण्डलीय उद्योग बन्धु बैठक में भी उद्योग संघो के प्रतिनिधियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र तालानगरी में ईएसआई द्वारा संचालित एक डिस्पेन्सरी स्थापित किये जाने की माँग की गयी थी। 

कमिश्नर ने निदेशक राज्य कर्मचारी बीमा को संबोधित पत्र में अवगत कराया है कि अलीगढ़ के पारंपरिक ताला-हार्डवेयर उद्योग को विकसित करने व आधुनिकता से जोड़ने के लिए वर्ष 1992 में औद्योगिक क्षेत्र तालानगरी को विकसित किया गय्ाा था। औद्योगिक क्षेत्र तालानगरी में लगभग 40 कारखाने संचालित है, जिसमें लगभग 2000 संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिक कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि वर्ष 1992 में तालानगरी की स्थापना के पश्चात भी अभी तक इस औद्योगिक क्षेत्र में राज्य कर्मचारी बीमा निगम के द्वारा कोई भी डिस्पेन्सरी स्थापित नहीं की गई है। जबकि ईएसआई हॉस्पीटल औद्योगिक क्षेत्र तालानगरी से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र तालानगरी में आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं में श्रमिकों को इलाज कराने के लिए अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में भटकना पड़ता है।

-------

जिला सैनिक बन्धु की बैठक 23 दिसंबर को

अलीगढ़ 13 दिसंबर 2024 (सू0वि0): अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 23 दिसंबर को सांय 4 बजे से जिला सैनिक बन्धु की बैठक आहुत की गई है। 

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमाण्डर जितेन्द्र कुमार चौहान ने उक्त जानकारी देते हुए सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वह निर्धारित समय व स्थान पर बैठक में स्वयं प्रतिभाग करें ताकि पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में समुचित कार्यवाही हो सके।

-------

                                                                                      

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)