अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, इगलास| थाना इलाके की अनाज मंदिर में एक दलित युवक की कुछ नामजद लोगों नें बेरहमी से पिटाई कर दीं| गंभीर रूप से घायल युवक के परिजनों नें पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया| वहीं लिखित शिकायत इगलास पुलिस को दीं लेकिन पुलिस नें अभी तक मुक़दमा दर्ज नाहक किया हैं| पुलिस को दीं तहरीर में ग्राम करथला, थाना इगलास के रहने वाले अनुसूचित जाति जाटव से ताल्लुक रखने वाले युवक नें कहा हैं कि उसका पुत्र भोला शंकर जो कि इगलास मंण्डी में पल्लेदारी का काम करता है 14 दिसंबर को समय करीब शाम 6 बजे मण्डी में पल्लेदारी का काम कर रहा था तभी प्रार्थी के गाँव के लोग रियांश चौधरी उर्फ जीतेन्द्र पुत्र भीकमबर सिंह, हरेन्द्र चौबरी उर्फ कालू पुत्र रन्धीर सिंह, आशु पुत्र रनवीर सिंह उर्फ सेठ, मनीष चौधरी पुत्र टीकम सिंह कुछ तीन चार अज्ञात लोग थे जो कि सभी जाट समुदाय से हैं नें उसके पुत्र को जाति सूचक शब्द चमार, ढेडा आदि का प्रयोग करते हुये गन्दी गन्दी गाली गलौज करने लगे|
उसने गाली गलौज करने का विरोध किया तो उक्त विपक्षीगण नें उसके पुत्र के साथ लाठी, डन्डो व लात घूसों से मारने पीटने लगे कह रहे थे कि साले चमार, ढेडा के आज तुझे हम जान से मार देगे तू ज्यादा बडा नेता बनता ह|
उसके पुत्र को मण्डी में काम करने बाले लोगो ने बचाया, साथ में काम करने बाले लोगों ने उसके पास फोन कर कर इस घटना की सूचना दी तो मौके पर पहुँचे जब तक विपक्षीगण वहाँ से भाग गये थे। प्रार्थी ने इस घटना की जानकारी 112 नं0 पुलिस को फोन द्वारा दी मौके पर पुलिस आयी इससे पहले भी विपक्षीगण प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार के साथ अभद्र व्यवहार कर चुके है आये दिन प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार को वेतलब परेशान करते है। रियांश चौधरी उर्फ जीतेन्द्र की मॉ मछला देवी जो कि मौजूदा प्रधान है विपक्षीगण अपनी प्रधानी का रूतवा दिखाते है। कहते है कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता। प्रार्थी रिपोर्ट करने थाने गया तो थाने वाले ने प्रार्थी की तहरीर लेकर रख ली और कहा कि उच्च आधिकारियों से शिकायत करो| मामले पर अलीगढ़ मीडिया डिजिटल नें जब कोतवाली प्रभारी से दस दिनों बाद भी मुक़दमा दर्ज नहीं किये जाने के बाबात जानकारी की तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर रहीं हैं, जाँच के बाद मुक़दमा दर्ज किया जायेगा|