अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| सोशल मीडिया पर तमंचा लहराना भारी पड़ गया, पुलिस नें युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया हैं|मामला जवां इलाके का हैं, पुलिस टीम ने अवैध तमंचा सहित शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं|
वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्रों का प्रदर्शन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में थाना जवां पुलिस टीम ने अभियुक्त आस मौहम्मद पुत्र वकील निवासी ग्राम रामनगर थाना जवाँ अलीगढ को मय एक अवैध तमंचा 315 बोर सहित ग्राम रामनगर से गिरफ्तार किया अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 501/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभि0 द्वारा असलाह लेकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था जिससे आम जन मानस में भय उत्पन्न होने के सम्वन्ध में उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की गई है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
आस मौहम्मद पुत्र वकील निवासी ग्राम रामनगर थाना जवाँ अलीगढ़
*बरामदगी–
एक अवैध तमंचा 315 बोर
थाना गभाना पुलिस टीम ने गोकशी के 02 अभियुक्त किये गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध तमंचा कारतूस एवं गोकशी से सम्बन्धित गड़ासा, चाकू व अन्य सामान बरामद
वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गभाना के कुशल पर्यवेक्षण, थाना प्रभारी गभाना उ0नि0 श्री विनय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वाछिंत अभियुक्त यूनुश उर्फ इना पुत्र इसफाक उर्फ असफाक 2.निजाम पुत्र इसफाक उर्फ असफाक नि0गण रामपुर शाहपुर थाना चण्डौस जिला अलीगढ़ सम्बन्धित मु0अ0सं0 397/24 व मु0अ0सं0- 401/24 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम को मय अवैध तमंचा कारतूस व गोकशी करने के सामान (एक धारदार गंडासा, 02 धारदार छुरा, एक काली पालीथिन व एक अदद रस्सी) सहित सोमना नहर से भीमपुर की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0- 402/24 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्त–
1- यूनुश उर्फ इना पुत्र इसफाक उर्फ असफाक उम्र 55 वर्ष नि0 रामपुर शाहपुर थाना चण्डौस अलीगढ़
2- निजाम पुत्र इसफाक उर्फ असफाक उम्र 50 वर्ष नि0रामपुर शाहपुर थाना चण्डौस जिला अलीगढ़