Media Job: न्यूज एजेंसी एएनआई की यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग टीम में वैकेंसी, करें आवेदन

Aligarh Media Desk

अलीगढ मीडिया डेस्क| अगर आप लाइव स्ट्रीमिंग और डिजिटल मीडिया की जानकारी रखते है तो अब आप एएनआई से जुड़ने के लिए आवेदन कर सकते है| यूट्यूब लाइव स्ट्रीम को क्रिएटिव और प्रतिभाशाली लोगों की ANI को जरूरत है|


एक जानकारी के मुताविक ऐसे उम्मीदवार जिन्हें “लाइव स्ट्रीमिंग टूल और प्लेटफार्म की बढ़िया जानकारी हो, वीडियो बनाने और एडिट कर सकने की स्किल हो, बेहतरीन कम्युनिकेशन के साथ टीम वर्क की क्षमता हो”… यह ईमेल भेजकर आवेदन कर सकते है| 

आप कुछ जरूरी टैलेंट रखने वाले अनुभवी युवा है तो swati@aniin.com पर अपना बायोडाटा भेजकर अप्लाई कर सकते हैं|    

(...श्रोत:भड़ास4मीडिया)