अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़, मा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ़ श्री संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, अलीगढ़, बाह्य स्थित न्यायालयों में एवं तहसील स्तर पर किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों/विभागों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलों (जैसे फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन वाद, सेवा सम्बन्धित वाद अन्य दीवानी वाद, अन्य प्रकृति के वाद जो न्यायालयों में छोटे-छोटे प्रकृति के मामलें लम्बित हो) तथा उक्त के अतिरिक्त पारिवारिक, वैवाहिक विवादों के प्रीलिटिगेशन मामलों तथा प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंको, वित्तीय संस्थाओं एवं विभागों में लम्बित / प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 14.12.2024 की भव्य सफलता हेतु आज दिनांक 09.12.2024 को अपराह्न 01-30 बजे श्रीमान प्रथम अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, लोक अदालत अलीगढ़ के विश्राम कक्ष पर समस्त बैंक प्रबंधकगण के साथ समन्वय बैठक आहूत की गयी जिसमे उपस्थित आये बैंक प्रबंधकगण को नोडल अधिकारी लोक अदालत, अलीगढ़ श्री सुभाष चंद्रा, प्रथम अपर जिला जज द्वारा उपस्थित बैंक प्रबंधकगण को निर्देशित किया गया कि आप राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु और बैंको से संबंधित मामलो को चिन्हित करें और चिन्हित किये जाने वाले मामलो का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन अधिक से अधिक संख्या में करने का प्रयास करें। आज की बैठक के दौरान श्री नितिन श्रीवास्तव, पूर्णकालीन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ़, के अतिरिक्त श्री राजुल वाष्र्णेय, प्रबंधक आयवर्त बैंक, श्री राहुल कुमार सिंह, प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, श्री अरविंद पाठक, प्रबंधक, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक, श्री रजनीश कुमार शर्मा, प्रबंधक भूमि विकास बैंक, श्री राजीव हालाकोटी, प्रबंधक बैंक ऑफ इण्डिया, श्री क्य. आर. जिलानी, प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, श्री परमजीत सिंह, प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, श्री हेमंत कुमार गुप्ता, प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय, केनरा बैंक उपस्थित आये। शेष बैंक के प्रबंधकगण अनुपस्थित रहे जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका
राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 14.12.2024 की भव्य सफलता हेतु आज सोमवार को सांय 04 बजे जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीगढ़ श्री संजीव कुमार के विश्राम कक्ष पर माननीय जिला जज महोदय की अध्यक्षता में जनपद अलीगढ़ के समस्त विभागों के विभागी अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित हुयी जिसमें उपस्थित आये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आप ज्यादा से ज्यादा और मामलो चिन्हित करें और चिन्हित मामलो की सूची प्राधिकरण कार्यालय में अविलंब उपलब्ध कराये और चिन्हित किये गये मामलो का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में करें और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कराये। आज की बैठक के दौरान सुभाष चंद्रा, प्रथम अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, लोक अदालत, अलीगढ़, नितिन श्रीवास्तव, पूर्णकालीन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीरज त्यागी, मुख्य चिकित्साधिकारी, संजय मिश्रा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अशोक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक तृतीय, रजनीश पाण्डेय, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, राकेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,अजीत कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सियाराम, उप-श्रमायुक्त, मुकेश चंद्र उत्तम, पुलिस अधीक्षक यातायात, नेक बहादुर सिंह, प्रशासनिक अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अभिनव सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, आलोक आर्या, उप-श्रम रोजगार, वीर सिंह, सहायक नगर आयुक्त, अंकित शर्मा, वन रक्षक, काजोल, नायक तहसीलदार- गभाना, कैलाश चंद्र, अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग उपस्थित आयें।