#अलीगढ़| नुमाइश मैदान के शिल्पग्राम में अयोजित खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में उमड़ रहा जनसैलाब

Aligarh Media Desk
0

 


स्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ उचित दर पर हो रही बिक्री 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ आदमकद कटआउट बने हैं आकर्षण का केंद्र

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ : खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में उमड़ रहा जनसैलाब इस बात का प्रतीक है कि खादी और स्वदेशी वस्त्रों के प्रति लोगों की रुचि और जुड़ाव लगातार बढ़ रहा है। नुमाइश मैदान के शिल्पग्राम में खादी ग्रामोद्योग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में खादी के विभिन्न प्रकार के परिधानों, घरेलू उपयोग की वस्तुओं और हस्त निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।

     इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 अजय वर्धन आचार्य ने कहा कि

लोगों का यह उत्साह न केवल खादी उत्पादों के प्रति उनकी जागरूकता को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान का प्रभाव गहराई तक पहुंच रहा है। 


एडी इन्फॉर्मेशन संदीप कुमार ने कहा कि खादी का हर उत्पाद अपने आप में एक कहानी कहता है—गांवों में तैयार होने वाले इन वस्त्रों से लोगों की मेहनत और उत्पादों में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।


क्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं खादी परिधान भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में अलीगढ़ मण्डल के अलावा आसपास के जिलों के हस्तशिल्पियों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री भी की जा रही है। यहाँ रियायती दरों और नवीनतम डिजाइनों ने युवाओं को भी आकर्षित किया है। जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित हो रही प्रदर्शनी से न केवल खादी उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि छोटे और मझोले उद्यमियों को भी प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर से आयोजित हुई प्रदर्शनी 30 दिसंबर तक चलेगी।


खादी ग्रामोद्योग के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शनी में पहुंची ग्राहक रेनू से जब हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के आयोजन से वह काफी उत्साहित हैं। खादी से उन्हें काफी लगाव रहा है। उन्होंने खादी परिधान के अलावा दैनिक उपयोग की वस्तुओं की भी उचित दर पर खरीदारी की है। शिल्पग्राम में आयोजित प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदमकद कटआउट और चरखा ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र ही नहीं बन रहा है, बल्कि शिल्पग्राम में आने वाला हर ग्राहक सेल्फी भी ले अपने रिश्तेदारों दोस्तों को भेज आनन्द उठा रहा है। शिल्प ग्राम में भव्य मंच के माध्यम से ग्राहकों और दुकानदारों का स्वस्थ्य मनोरंजन भी हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)