#New Year Celebration in Aligarh: एक जनवरी को शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाब, ...वाहनों पर लगाया प्रतिबन्ध!

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| यातायात पुलिस नें नववर्ष के आगमन पर जनपद के नागरिकों द्वारा काफी उत्साह के साथ नव वर्ष का स्वागत किया जायेगा। जिसके उपलक्ष्य में शहर के सेन्टर प्याइट क्षेत्र में भारी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है, जिसके दृष्टिगत यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी|नये साल को लेकर अलीगढ शहर में पांच जगहों को नो-व्हीकल जोन बनाया गया है| सेन्टर प्वाइन्ट क्षेत्र में समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन 31 दिसम्बर की सायकालः 10 बजे से 01जनवरी की प्रातः 02-00 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

🔸गान्धीआई तिराहे से सेन्टर प्वाइन्ट की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।

🔸मैरिस रोड चौराहे से सेन्टर प्वाइन्ट की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।

🔸एसबीआई तिराहे से सेन्टर प्वाइन्ट की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।

🔸मधेपुरा तिराहे (रेलवे स्टेशन) से सेन्टर प्वाइन्ट की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।

🔸अतरौली अड्डा, रामघाट रोड से सेन्टर प्वाइन्ट की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।

... जानिए,, डायवर्जन प्लान

नये साल के जश्न को लेकर ट्रेफिक पुलिस नें 31 दिसम्बर की सांय 16-00 बजे से 01 जनवरी की प्रातः 02-00 बजे तक इस प्रकार रुट डायवर्ड किये है जिसके मुताबिक एटा चुंगी चौराहा से समस्त प्रकार के व्यवसायिक भारी वाहनों का प्रवेश शहर के अन्दर प्रतिवन्धित रहेगा। यह वाहन क्वार्सी चौराहा होकर महेशपुर, हरदुआगंज, बोनेर, कमालपुर होकर अपने अपने गंतव्य को जा सकेगे।

क्वार्सी चौराहा से समस्त प्रकार के व्यवसायिक भारी वाहनो का प्रवेश शहर के अन्दर प्रतिवन्धित रहेंगा। यह वाहन एटा चुंगी बौनेर, कमालपुर, महेशपुर तिराहा तथा हरदुआगंज होकर अपने अपने गंतव्य को जा सकेगे। सारसौल चौराहा की तरफ से शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के व्यवसायिक भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन सारसौल से नादा पुल, खेरेश्वर, भाकरी से होकर अपने अपने गंतव्य को जा सकेगे। सासनीगेट चौराहा से समस्त प्रकार के व्यवसायिक / भारी वाहनो का प्रवेश शहर के अन्दर प्रतिबन्धित रहेगा। यह वाहन सासनीगेट चौराहे से डायवर्ट होकर मथुरा चेन्जर, आगरा चेन्जर होकर अपने अपने गंतव्य को जा सकेगे।

-पार्किंग व्यवस्था के लिए चार स्थान निर्धारित 

🔸एसबीआई तिराहे के पास रेलवे लाइन की तरफ सड़क के किनारे पार्किंग की जायेगी।

🔸रेलवे स्टेशन की पार्किंग में पार्किंग की जायेगी।

🔸अब्दुल्ला गर्ल्स कालेज से लाल डिग्गी तिराहे के किनारे पार्किंग की जायेगी।

🔸 मैरिस रोड चाहे से केला नगर की तरफ सड़क के किनारे पार्किंग की जायेगी।

-क्रेनों का व्यवस्थापन

🔸क्रेन प्रथम- सेन्टर प्याइन्ट चौराहा

🔸क्रेन द्वितीय- कम्पनी बाग चौराहा

🔸केन तृतीय- क्यार्सी चौराहा

पांच स्थानों पर बनाये गये बैरियर 

🔸गान्धीआई तिराहा।

🔸मैरिस रोड चौराहा

🔸एसबीआई तिराहा।

🔸मधेपुरा तिराहा

🔸अतरौली अडडा।

🔸सिटी माल तिराहा।

एसपी यातायात के मुताबिक जिन स्थानों पर यातायात पुलिस बल की ड्यूटी नहीं लगी है उन स्थानों पर सम्बन्धित थाना प्रभारी अपने स्तर से पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करायें|हालांकि एम्बुलेन्स एवं आपातकालीन सेवाओं से सम्बन्धित वाहन उक्त प्रतिबन्धों से मुक्त रहेगें। डायवर्जन के समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)